scriptRajasthan New DGP: IPS राजीव शर्मा के DGP बनने का रास्ता साफ, आज कर सकते हैं पदभार ग्रहण | Rajasthan New DGP way is clear for IPS Rajeev Sharma to become DGP he can take charge today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan New DGP: IPS राजीव शर्मा के DGP बनने का रास्ता साफ, आज कर सकते हैं पदभार ग्रहण

Rajasthan New DGP: केंद्र ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा को मूल कैडर राजस्थान के लिए रिलीव किया। मंत्रिमंडलीय समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे उनके डीजीपी बनने का रास्ता अब साफ हो गया।

जयपुरJul 03, 2025 / 10:05 am

Arvind Rao

IPS officer Rajeev Kumar Sharma

आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Rajasthan New DGP: जयपुर: केंद्र सरकार की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा की सेवाएं मूल कैडर में लौटाने के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इसके बाद केंद्र सरकार ने बुधवार रात आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को मूल कैडर यानी राजस्थान के लिए रिलीव कर दिया। इसके साथ ही अब उनका पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनने का रास्ता साफ हो गया।


सेवाएं लौटाने का आग्रह किया


राज्य सरकार ने सोमवार को राजीव कुमार शर्मा को पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए केंद्र सरकार से उनकी सेवाएं लौटाने का आग्रह किया। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शर्मा की सेवाएं राजस्थान सरकार को लौटाने का प्रस्ताव मंगलवार को मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति को भेजा था, जिसे समिति ने बुधवार को मंजूर किया। हालांकि, पुलिस महानिदेशक नियुक्ति का आदेश बुधवार रात तक जारी नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इतिहास में तीसरी बार DGP की नियुक्ति में लंबा ब्रेक, जानें और कब हुआ ऐसा?


आज ग्रहण कर सकते हैं पदभार


संघ लोक सेवा आयोग से आए पैनल के बाद राज्य सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को रिलीव करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा था। रिलीव होने के साथ ही उनके पुलिस महानिदेशक बनने का रास्ता साफ हो गया। अब कार्मिक विभाग की ओर से पुलिस महानिदेशक नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। वे गुरुवार को पदभार ग्रहण कर सकते हैं।


कौन हैं राजीव शर्मा?


मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजीव शर्मा लंब समय तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान में मुख्यत: झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक, भरतपुर, जयपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। यही नहीं, भरतपुर और बीकानेर आईजी का पद भी संभाला है। वह एसीबी के डीजी भी रह चुके हैं। सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद सहित विभिन्न जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें

‘मुझे फिर पुलिस ऑफिसर बनना है’, विदाई कार्यक्रम में बोले कार्यवाहक DGP मेहरड़ा; नए DGP को लेकर चर्चाएं तेज


कितने पढ़े-लिखे हैं राजीव शर्मा?


राजीव शर्मा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। राजस्थान कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, वे एमए और एमफिल जैसी डिग्री हासिल कर चुके हैं। वहीं उनका गृह जिला मथुरा है।


कैसे होता है डीजीपी का चयन?


राज्य सरकार केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को नए डीजीपी के चयन के लिए डीजी रैंक के अधिकारियों का पैनल भेजती है। नियमानुसार पैनल में अधिकतम 10 नाम भेजे जा सकते हैं। नाम उन्हीं के भेजे जाते हैं, जिनको पुलिस सर्विस में 30 वर्ष से अधिक का अनुभव हो और उन अधिकारियों की इच्छा हो।

कार्मिक मंत्रालय संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को राज्य सरकार का पैनल भेजेगी। इसके आधार पर यूपीएससी पैनल में डीजी रैंक के अधिकारियों की वरिष्ठता और सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर डीजीपी पद के लिए योग्य तीन अफसरों के नाम राज्य सरकार को चयन के लिए वापस भेजेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन तीन नामों में से किसी भी एक को डीजीपी पद पर नियुक्त कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan New DGP: IPS राजीव शर्मा के DGP बनने का रास्ता साफ, आज कर सकते हैं पदभार ग्रहण

ट्रेंडिंग वीडियो