मंदिर प्रबंधन ने बताया कि शुक्रवार रात 8 बजे हलवाई और ट्रस्ट के सदस्य अग्रवाल समाज समिति के पुराने कार्यालय में पकवान तैयार करके ताला लगाकर गए थे। लेकिन शनिवार सुबह जब हलवाई और ट्रस्ट के लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए हैं और कई सामान चोरी हो गया है। चोर 45 प्रकार की मिठाई, 19 ट्रे नमकीन, 3 पीपा तेल, 2 पीपा देसी घी, 10 किलो सूखे मेवे, 5 खाली परात और 5 भगौने चोरी कर ले गए।
इस चोरी के बावजूद ट्रस्ट ने 56 भोग का कार्यक्रम स्थगित नहीं किया। ज्यादा हलवाई बुलाकर सभी भोग फिर से तैयार कराए गए। रविवार सुबह 11 बजे से झांकी सजाई गई। इस दौरान महाराजा अग्रसेन का विशेष श्रृंगार किया गया और खाटू श्याम भजनों का आयोजन हुआ। झांकी के बाद एक हजार लोगों के लिए प्रसादी का भी आयोजन किया गया। लालकोठी थाने में इस घटना को लेकर जानकारी दी गई है। थानाधिकारी ने बताया कि सुबह चोरी की सूचना मिलते ही चेतक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था। मामले की जांच जारी है।