पुलिसकर्मियों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं…
-कांस्टेबल से एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 से बढ़ाकर 8000 रुपये किया गया। -पुलिस इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारियों का मेस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपये किया गया। -पुलिसकर्मियों के लिए रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के साथ-साथ सेमी डीलक्स बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा की। -पुलिस मॉर्डनाइजेशन एंड रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 200 करोड़ रुपये का ‘पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ गठित किया जाएगा।
-पुलिस विभाग एवं कारागार विभाग में कार्यरत लांगुरिया के मानदेय में 10% की वृद्धि का ऐलान किया गया है।
आज ये रहेंगे कार्यक्रम
इस समारोह के बाद आरपीए में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा और शाम को जवाहर सर्किल पर पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा। महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने बताया कि सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे परेड ग्राउंड पर मुख्य समारोह का आयोजन होगा। जहां वे परेड का अभिवादन स्वीकार कर निरीक्षण करेंगे और पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को सम्मानित करेंगे। समारोह में राजस्थान पुलिस अकादमी, चतुर्थ और पांचवी बटालियन आरएसी, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी और ईआरटी की एक-एक प्लाटून के अलावा जयपुर पुलिस आयुक्तालय की तीन प्लाटून (निर्भया स्क्वाड, पुलिसकर्मी, यातायात प्लाटून) भी भाग लेंगी। आरपीए का सेन्ट्रल बैंड भी इस सेरेमोनियल परेड में शामिल होगा।
पुलिस बैंड की स्वर लहरियों का रहेगा आकर्षण
समारोह के बाद शाम 7 बजे जवाहर सर्किल, पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड की मनोहारी प्रस्तुति होगी, जिसमें राजस्थान पुलिस के सेन्ट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और ब्रास बैंड का प्रदर्शन होगा।