scriptRajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, सीएम भजनलाल शर्मा आज लेंगे अहम बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद | Rajasthan Politics: Big news from Rajasthan, CM Bhajanlal Sharma will hold an important meeting today, officials from various departments will be present | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, सीएम भजनलाल शर्मा आज लेंगे अहम बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

आज दोपहर में इस संबंध में सीएमआर में बैठक होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

जयपुरApr 23, 2025 / 09:12 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan New Hill bylaws implemented Mountains Steep Slopes Resorts Farm Houses and Houses will not be Built
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राइजिंग राजस्थान के बड़े बजट वाले एमओयू की समीक्षा करेंगे। आज दोपहर में इस संबंध में सीएमआर में बैठक होगी। दोपहर करीब ढ़ाई बजे यह बैठक होगी। इस दौरान सीएम राज्य में होने वाले बड़े निवेश और विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सीएम 1 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू की सीएमआर में समीक्षा करेंगे।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत कुल 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू किए गए थे। जिनमें से लगभग 32 लाख करोड़ रुपए के 261 एमओयू एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि वाले हैं। इसी तरह 100 करोड़ से अधिक और 1 हजार करोड़ रुपए से कम की राशि वाले एमओयू की संख्या 1 हजार 678 और इनकी कुल राशि 3.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। साथ ही 100 करोड़ रुपए तक के एमओयू की संख्या 9 हजार 726 और इनकी कुल राशि लगभग 90 हजार करोड़ है।
त्रि-स्तरीय समीक्षा व्यवस्था के अनुसार एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि वाले एमओयू की समीक्षा मुख्यमंत्री स्तर पर मासिक रूप से की जाती है। वहीं 100 करोड़ से लेकर 1 हजार करोड़ रुपए तक की राशि वाले एमओयू की समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर पाक्षिक रूप से की जाती है। साथ ही, 100 करोड़ रुपए से कम राशि वाले एमओयू की समीक्षा विभागीय सचिव स्तर पर साप्ताहिक रूप से की जाती है।
बता दें कि 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हुआ था। जिसमें देश विदेश के कारोबारियों ने भाग लिया था।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, सीएम भजनलाल शर्मा आज लेंगे अहम बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो