scriptRajasthan Rain: राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी-नाले ऊफान पर, इन जिलों में शनिवार को स्कूलों में छुट्टी | Rajasthan Rain: Heavy rain in Rajasthan, schools closed on Saturday in Jhalawar and baran | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी-नाले ऊफान पर, इन जिलों में शनिवार को स्कूलों में छुट्टी

Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून के मेघ लगातार मेहरबान हैं। शुक्रवार को दस से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित रहा।

जयपुरJul 18, 2025 / 09:59 pm

Kamlesh Sharma

heavy rain in rajasthan

राजस्थान में भारी बारिश: फोटो पत्रिका

जयपुर। राजस्थान में मानसून के मेघ लगातार मेहरबान हैं। शुक्रवार को दस से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित रहा। बीते 24 घंटों के दौरान कोटा, अजमेर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, सीकर, जोधपुर, नागौर, दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कोटा, झालावाड़ और बारां जिले में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।

संबंधित खबरें

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कोटा के सांगोद में 166.0 एमएम दर्ज की गई। शनिवार को अजमेर, बीकानेर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश और शेष भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। रविवार से बारिश की गतिविधियों में कमी के आसार हैं।

चन्द्रलोई नदी उफनी, कोटा-कैथून का संपर्क कटा

कोटा जिले में सुबह से रात तक बारिश का दौर जारी रहा। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोटा में कुल 38.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें से 32.4 मिमी सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक हुई। इधर, कोटा बैराज पर तीन गेट खोले गए और लगभग 23,340 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया।
बारिश के कारण चन्द्रलोई नदी में उफान आ गया, जिससे कैथून कस्बे का कोटा से संपर्क कट गया। जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों राम नगर कच्ची बस्ती, मीरा बस्ती, मवासा रोड को खाली करवाया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया। पुलिस ने नदी के आसपास तथा नालों के किनारे सतर्कता के साथ पेट्रोलिंग की। भारी बारिश की वजह से शनिवार को कोटा जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, हालांकि शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहेंगे।

जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर

झालावाड़ जिले में तीन दिन से सावन की झड़ी लगी हुई है। जिले में हो रही जोरदार बारिश से नदी व नाले ऊफान पर चल रहे हैं। बांधों में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। जिले में शुक्रवार को दिनभर रूक-रूक बारिश का दौर जारी रहा। सुबह 8 से 4 बजे तक कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई।
वहीं जिले में अत्याधिक वर्षा होने के कारण जनहानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जिले के सभी 1533 आंगनबाड़ी केन्द्रों व जिले के सभी राजकीय व निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं के विद्यार्थियों का शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।
Jhalawar rain

बूंदी जिले के बांध लबालब

बूंदी में सावन माह की शुरुआत में ही झमाझम बारिश होने से जिले के लगभग दस बांध लबालब हो गए। गुरुवार रात व शुक्रवार को भी जिले में कई जगह तेज बारिश हुई। नैनवां में आठ इंच बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक 98 एमएम बारिश हुई। वहीं शाम पांच बजे से आठ बजे तक में सौ एमएम बारिश और हो गई। ऐसे में बारह घंटे में आठ इंच बारिश मापी गई है।
वहीं जिले में भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए शनिवार का अवकाश घोषित किया गया हैं। मुख्‍य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्‍वयक समग्र शिक्षा ओम गोस्वामी ने बताया कि यह अवकाश केवल कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। विद्यालयों के सभी कार्मिक अपने निर्धारित समय पर यथावत विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी-नाले ऊफान पर, इन जिलों में शनिवार को स्कूलों में छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो