scriptराजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, विभाग ने गुपचुप जारी किए आदेश | Rajasthan Registration Department issued orders secretly Lease Registration women 1 Percentage Exemption Ended | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, विभाग ने गुपचुप जारी किए आदेश

Rajasthan News : मुद्रण एवं पंजीयन विभाग ने लीज डीड (पट्टों) के रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को मिलने वाली एक फीसदी छूट को खत्म कर दिया है। इस नोटिफिकेशन का विरोध शुरू हो गया है।

जयपुरApr 03, 2025 / 07:01 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Registration Department issued orders secretly Lease Registration women 1 Percentage Exemption Ended
Rajasthan News : मुद्रण एवं पंजीयन विभाग ने लीज डीड (पट्टों) के रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को मिलने वाली 1 फीसदी छूट को खत्म कर दिया गया है। विभाग की ओर से गुपचुप तरीके से इसके आदेश जारी कर दिए। नोटिफिकेशन निकलने के बाद सॉफ्टवेयर में भी छूट का प्रावधान हट गया है। इसके बाद पट्टा रजिस्ट्रेशन के समय महिलाओं से भी पुरुषों के बराबर 6 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी वसूली जा रही है। पंजीयन कार्यालय में लोगों को जैसे ही इसकी सूचना लग रही है, नोटिफिकेशन का विरोध किया जा रहा है। इससे पहले पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं से पांच फीसदी स्टाम्प ड़्यूटी वसूली जाती थी।

रजिस्ट्री में मिल रही छूट

महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराते समय तो 1 फीसदी की छूट के साथ 5 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी ली जा रही है। वहीं, पुरुषों से 6 फीसदी वसूला जा रहा है। खास बात है कि पट्टा रजिस्ट्रेशन में छूट का प्रावधान हटाने की सूचना अधिकारियों को भी नहीं है।
1- किसी पट्टे के पंजीयन में पंजीकृत मूल्य 10 लाख है। पहले उस पर 5 फीसदी स्टांप ड्यूटी यानी 50,000 रुपए लगते थे। स्टांप ड्यूटी पर सरचार्ज 30 फीसदी यानी 15000 व 1 फीसदी शुल्क यानी 10,000 रुपए लगते थे।
    2- अब स्टांप ड्यूटी 6 फीसदी लगने के बाद 10 लाख स्टांप ड्यूटी 60,000 हो गई। इस पर 30 फीसदी सरचार्ज और एक फीसदी पंजीयन शुल्क के लग रहे हैं। यानी अब महिलाओं को 23000 रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं।
    यह भी पढ़ें

    राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

    छूट समाप्त की है

    विभाग ने पट्टा रजिस्ट्रेशन में मिलने वाली सभी छूट को समाप्त कर दिया है। इसीलिए अब महिलाओं से 6 फीसदी स्टाम्प शुल्क लिया जा रहा है।
    डॉ गोरधन शर्मा, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक

    वापस जारी करें

    सरकार एक ओर महिलाओं को बढ़ावा दे रही है। वहीं, दूसरी ओर महिलाओं को पट्टा छूट को खत्म कर रही है। इस छूट को वापस जारी रखना चाहिए।
    अखिलेश जोशी, एडवोकेट, पूर्व महासचिव, डिस्ट्रिक बार जयपुर

    Hindi News / Jaipur / राजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, विभाग ने गुपचुप जारी किए आदेश

    ट्रेंडिंग वीडियो