script1 अप्रैल से राजस्थान में बढ़ीं टोल दरें, नेशनल हाईवे पर चलना आज से हुआ महंगा | Rajasthan Toll Rates increased 1 April Travelling on National Highway Expensive From Today | Patrika News
जयपुर

1 अप्रैल से राजस्थान में बढ़ीं टोल दरें, नेशनल हाईवे पर चलना आज से हुआ महंगा

Toll Rates increased in Rajasthan : 1 अप्रैल से राजस्थान में नेशनल हाईवे पर चलना महंगा हो गया है। सोमवार रात 12 बजे से टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है।

जयपुरApr 01, 2025 / 02:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Toll Rates increased 1 April Travelling on National Highway Expensive From Today
Toll Rates increased in Rajasthan : राजस्थान में नेशनल हाईवे पर चलना महंगा हो गया है। सोमवार रात 12 बजे से टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। करीब 100 टोल प्लाजाओं पर टोल की दरें बढ़ी है। टोल की दरों में आधा प्रतिशत से लेकर करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

जयपुर-किशनगढ़ नेशनल हाइवे पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई

जयपुर-किशनगढ़ नेशनल हाइवे पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस पर भी टोल की दरों में करीब साढ़े तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। भांडारेज से सोहना तक जाने में पहले कार चालकों को 430 रुपए टोल देना पड़ रहा था। अब इस दूरी में 445 रुपए टोल देना होगा। वाहनों की श्रेणी वार इस एक्सप्रेस वे पर 100 रुपए तक की टोल बढ़ोतरी हुई है। शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भी टोल की बढ़ोतरी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट, डिपो से गेहूं उठाव की समय सीमा बढ़ाई

जयपुर-किशनगढ़ : देश का सबसे व्यस्त हाईवे

बताते चलें कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के टॉप-10 सबसे व्यस्त हाईवे में गिना जाता है। इस हाईवे पर रोजाना औसतन 33,000 से ज्यादा वाहन गुजरते हैं, जिनसे टोल वसूला जाता है। बढ़ी हुई टोल दरें वाहन चालकों की जेब पर सीधा असर डालेंगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत व जिला परिषद पुनर्गठन पर आई बड़ी खबर, एक बार फिर बढ़ी डेट

कोटा में यहां पर टोल हुआ महंगा

कोटा में मंडाना टोल, हैंगिंग ब्रिज टोल, जयपुर रोड, सीमलिया टोल नाका, केशवरायपाटन टोल नाका, ऐटलेन टोल नाके, सांगोद रोड समेत सभी टोल पर दरें 31 मार्च की रात 12 बजे अपडेट हो जाएंगी।

हर साल होता है इजाफा

एनएचएआई की तरफ से हर साल रेट में इजाफा किया जाता है। इसके अलावा मंथली पास में भी 10 बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में पहले पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन 1 अप्रेल से 350 रुपए देने होंगे। टोल के 20 किमी के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों को ही मंथली पास का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / 1 अप्रैल से राजस्थान में बढ़ीं टोल दरें, नेशनल हाईवे पर चलना आज से हुआ महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो