अधिसूचना के बाद भी कार बाजार पंजीकृत नहीं हुए
परिवहन आयुक्त शुचि त्यागी ने बताया कि 22 दिसंबर 2022 को परिवहन विभाग ने पुराने कार बाजारों के पंजीकरण को अनिवार्य करने के लिए अधिसूचना जारी की थी। मार्च 2024 तक कोई भी कार बाजार पंजीकृत नहीं हुआ, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की।
कार्रवाई के बाद राजस्थान में 147 कार बाजार पंजीकृत
शुचि त्यागी ने बताया कि मार्च 2024 में विभाग ने 300 से अधिक वाहन जब्त किए थे। कार्रवाई के बाद राजस्थान में 147 कार बाजार पंजीकृत हो चुके हैं। परिवहन आयुक्त बताया ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है और सभी पुराने कार बाजारों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया जाएगा।