scriptRajasthan Weather: सप्ताह के अंत तक फिर मंडराएंगे मेघ… गर्मी से आंशिक राहत के संकेत | Rajasthan Weather: Clouds will hover again by the end of the week… signs of partial relief from heat | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: सप्ताह के अंत तक फिर मंडराएंगे मेघ… गर्मी से आंशिक राहत के संकेत

सप्ताह के अंत तक प्रदेश में मौसम के मिजाज में फिर बदलाव होने की आशंका है, मौसम विभाग ने दो तीन संभागों में छिटपुट बौछारें गिरने का अलर्ट किया जारी

जयपुरMar 10, 2025 / 09:41 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चलने के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे हो चले हैं। मौसम विभाग ने भी अगले तीन चार दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार जाने की चेतावनी भी दी है। वहीं सप्ताह के अंत तक मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव होने की भी आशंका है। विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सप्ताह के मध्य तक सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से कुछ शहरों में बादलों की आवाजाही रहने और एक दो संभागों में हल्की बौछारें गिरने के आसार हैं।
सप्ताह के अंत तक पलटवार

प्रदेश में अभी पश्चिम से आ रही शुष्क हवा के असर से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। पारा सामान्य से 2 से 4 डिग्री ज्यादा रहने पर गर्मी का जोर बढ़ने लगा है और घर, दफ्तरों में धीमी रफ्तार से पंखे चलने लगे हैं। दिन में मौसम शुष्क रहने पर धूप की तपिश लोगों के प​सीने छुड़ाने लगी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सप्ताह के मध्य तक उत्तर पूर्व व पश्चिमी इलाके में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से सप्ताह के अंत तक जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में बादलों की आवाजाही रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।
पश्चिम में झुलसाने वाली गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार विंड पैटर्न बदलने और प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चलने से पश्चिमी जिलों में गर्मी का जोर बढ़ने लगा है। अगले 24 घंटे में जैसलमेर, बाड़मेर जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की आशंका है। प्रदेश के अन्य शहरों में भी अब मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में पारा औसत से ज्यादा रहने की आशंका है।
कहां कितना रात में तापमान
बीती रात अजमेर 18.8, भीलवाड़ा 16.1, वनस्थली 15.1, अलवर 15.5, जयपुर 19.7, पिलानी 16.9, सीकर 19.2, कोटा 17.6, चित्तौड़गढ़ 15.4, डबोक 15.6, धौलपुर 15.8, डूंगरपुर 21.0,सिरोही 14.2, फतेहपुर 14.9, करौली 13.5, दौसा 13.1, माउंटआबू 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर 20.8, जैसलमेर 21.1, जोधपुर 17.6, फलोदी 22.2, बीकानेर 18.6, चूरू 16.7, श्रीगंगानगर 14.6, नागौर 14.6,संगरिया 13.2, जालोर 15.7 और पाली में 13.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: सप्ताह के अंत तक फिर मंडराएंगे मेघ… गर्मी से आंशिक राहत के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो