scriptWeather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, आज और कल इन जिलों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट, आंधी भी चलेगी | Rajasthan Weather Update IMD yellow Rain Alert in four districts of Rajasthan today and 12 districts tomorrow | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, आज और कल इन जिलों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट, आंधी भी चलेगी

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में मेघगर्जन के साथ ​बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुरMar 19, 2025 / 09:56 am

Anil Prajapat

Rain-Alert-2
Rajasthan Weather Update: जयपुर। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में मेघगर्जन के साथ ​बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। इसके अलावा 20 मार्च को प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। दिनभर आसमान साफ रहने से शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां कितना रहा पारा

अजमेर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33, अलवर में 29.8, जयपुर में 32.0, पीलानी में 31.1, सीकर में 29.5, कोटा में 32.9, चित्तौड़गढ़ में 35.2, बाड़मेर में 36.9, जैसलमेर में 35.3, जोधपुर में 34.6, फलौदी में 35, बीकानेर में 33, चूरे में 32, श्रीगंगानगर में 32.4, धौलपुर में 32.2, नागौर में 33.2, डूंगरपुर में 35.3, जालोर में 36, सिरोही में 33.1, करौली में 31.7, दौसा में 33.6, प्रतापगढ़ में 34.1 और पाली में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम

राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में 20 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाने के साथ ही राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में हल्की बारिश व तेज हवाओं के लिए अलर्ट जारी किया है। नया पश्चिमी विक्षोभ का असर आज शाम से दिखने लगेगा। वहीं, 21 मार्च से अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Rajasthan Rain Alert

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसान आज बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा तेज हवाएं चलने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rajasthan Rain Alert

कल 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में गुरुवार को बारिश का येलो अर्लट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, आज और कल इन जिलों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट, आंधी भी चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो