पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, सीकर, अलवर, करौली, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर सहित कई कई जिलों में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने पलटी मारी। कई जगह तेज आंधी चलने के साथ बारिश हुई। वहीं, जयपुर के ग्रामीण इलाकों सहित सीकर, अलवर, करौली, हनुमानगढ़ और चूरू में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले गिरे। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर और भरतपुर जिले में तो कई जगह देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा।
कहां कितना रहा तापमान
मौसम केंद्र के अनुसार दो दिन से बारिश के असर से दिन के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आई है। इससे कई दिनों से दिन में पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। वहीं, चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री, दौसा में 37, जैसलमेर में 36.1, बाड़मेर में 37.8, अजमेर में 35.6, जोधपुर में 36.6, चूरू में 34.8, सिरोही में 34.6 और बीकानेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आज भी बारिश का असर कई जिलों में रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है। यह भी पढ़ें