यह भी पढ़ें
बौछारों से होगा फरवरी का वेलकम, फिर पलटेगा मौसम का मिजाज
अगले सप्ताह बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिणी हरियाणा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो रहा है। जिससे अगले सप्ताह के मध्य तक कि कई शहरों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। 3—4 फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। बीती रात शेखावाटी अंचल समेत कई शहरों में पारा लुढ़क कर सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। जयपुर में बीती रात पारा सामान्य से अधिक रहा लेकिन सुबह गलनभरी सर्दी लोगों को महसूस हुई। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार चढ़ाव रहने की संभावना जताई है। यह भी पढ़ें