scriptराशिफल 2025: पहली बार राशिफल के जरिए समझा रहे साइबर स्कैमर्स से बचाव के तरीके | Rashifal: For the first time, we are explaining the ways to protect yourself from cyber scammers through horoscope | Patrika News
जयपुर

राशिफल 2025: पहली बार राशिफल के जरिए समझा रहे साइबर स्कैमर्स से बचाव के तरीके

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एक्स और इंस्टाग्राम पर दी जानकारी, 12 राशियों के जरिए बता रहे 12 बचाव के तरीके

जयपुरJan 12, 2025 / 01:00 pm

MOHIT SHARMA

मोहित शर्मा.

जयपुर. साइबर अपराधी स्कैम करते समय भेदभाव नहीं करते, चाहे आप किसी भी राशि, जाति या धर्म से संबंध रखते हों, वे किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं। साइबर अपराधी डिजिटल दुनिया में हम सभी को प्रभावित करते हैं। यह आजकल एक बड़ा खतरा है। इनसे बचने के लिए आप सावधान और सर्तक रहें। अपने आप को अपडेट रखें। क्योंकि जागरूकता ही आपका सबसे अच्छा बचाव है।
अपनी सुरक्षा के लिए जागरूकता सबसे जरूरी है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इसके लिए अलग-अलग जागरूकता के प्लेटफार्म बना रखे हैं। उनमें एक्स और इंस्टाग्राम प्रमुख हैं। इन पर साइबर स्कैमर्स से बचाव के लिए समय-समय पर तरीके बताए जाते हैं। साल की शुरुआत के साथ ही 12 राशियों के माध्यम से 12 बचाव के तरीके बताए गए हैं। लोग इन तरीकों को काफी सराह रहे हैं। यह इस तरह की पहली बार की गई कोशिश है।

हाल ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय के साइबर दोस्त ने जागरूकता के लिए राशिफल जारी किया है। इसमें बताया है कि किस राशि के लोग किस तरह के साइबर क्राइम से प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि यह सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए ही है। साइबर अपराधी किसी के साथ भी किसी भी तरह का साइबर अपराध कर सकते हैं। इस तरह पहली बार आपको राशिफल के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया है। यह एक नए तरह का प्रयोग है। इसमें सालभर की जानकारी राशिनुसार दी गई है। पहली बार राशिफल के जरिए समझा रहे साइबर स्कैमर्स से बचाव के तरीके।


साइबर अपराधियों से बचने के लिए वर्ष 2025 का राशिफल


मेष
यह साल सफलता का है, लेकिन लॉटरी जीतने का मैसेज आए तो सतर्क रहें। ध्यान रखें अगर आपने लॉटरी में हिस्सा नहीं लिया और फिर भी जीतने का दावा किया जा रहा है, तो यह साइबर धोखाधड़ी हो सकती है

वृषभ
यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा। लेकिन आप बड़ी कमाई के वादों से सतर्क रहें। अनजान इन्वेस्टमेंट ग्रुप से दूर रहें और केवल सेबीप्रमाणित प्लेटफॉर्म्स पर ही निवेश करें। इस साल का संकल्प लें, स्कैम से बचें, समझदारी से निवेश करें।

मिथुन
यह साल आपके लिए ऊर्जा और उत्साह से भरा रहेगा। अंजाने नंबरों से आए वीडियो कॉल उठाने से बचें।
जो लोग खुद को कॉल पर सीबीआई, पुलिस, नारकोटिक्स या किसी अन्य विभाग का अधिकारी बताएं, उनसे सतर्क रहें। यह एक डिजिटल अरेस्ट स्कैम हो सकता है।

कर्क
इस साल नई संभावनाओं के साथ-साथ सतर्क रहना भी जरूरी है। आईडेंटीटी थेफ्ट के नाम पर ठग खुद को भरोसेमंद व्यक्ति बनाकर पैसे मांग सकते हैं। ऐसे कॉल्स या मेसेजेस को वैरिफॅाई करें। जल्दबाजी में कोई वित्तीय निर्णय न लें।

सिंह
इस साल शादी के कई निमंत्रण आएंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर मिले किसी भी इनवाइट पर आँख बंद करके भरोसा न करें। अनजान फाइल्स डाउनलोड करने से बचें, ये आपके फोन का डेटा चुरा सकती हैं। हर फाइल की विश्वसनीयता जांचें।

कन्या
कूरियर के बहाने अगर कोई लिंक क्लिक करने को कहे, तो सावधान हो जाएं। ऐसे लिंक को नजऱअंदाज़ करें और केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर ही भरोसा करें।

तुला
किसी अनजान कॉल या मैसेज से केवाईसी अपडेट की मांग हो तो सतर्क हो जाइए, यह स्कैम हो सकता है।
अगर आपको अचानक केवाईसी अपडेट करने का दबाव डाला जाए, तो बैंक या संबंधित संस्था से सीधे संपर्क करें। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपने डॉक्यूमेंट्स या ओटीपी कभी शेयर न करें।

वृश्चिक
अगर कोई ऑनलाइन व्यक्ति आपसे मिलने का प्रस्ताव दे, तो सतर्क हो जाइए-यह धोखाधड़ी हो सकती है!
आपकी गहरी समझ और तीव्र नजरें आपकी सबसे बड़ी ताकत हैं। किसी अजनबी के प्रस्ताव को ध्यान से परखें, क्योंकि इसके डेटिंग स्कैम होने की संभावना है।

धनु
अगर विदेश से किसी नौकरी का प्रस्ताव मिले, तो उसे अच्छी तरह से जांच लें। आज कल नौकरी के नकली प्रस्तावों से जुड़े ऑनलाइन स्कैम भी बढ़ रहें है।

मकर
अगर आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं, तो सतर्क रहें। कोई भी “इंस्टेंट लोन” का ऑफर आकर्षक लग सकता है, लेकिन यह एक बड़ा स्कैम भी हो सकता है। अपनी मेहनत की कमाई को स्मार्ट तरीके से निवेश करें और सही वित्तीय सलाहकार से मार्गदर्शन लें।

कुंभ
डिजिटल दुनिया में डीप फेक एक नई और खतरनाक चुनौती के रुप में उभर रहा है। अगर किसी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर कोई अजनबी वीडियो या संदेश के जरिए आपकी राय बदलने की कोशिश करे, तो उसे बिना जांच-परख के सही न मानें।
स्कैमर डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल कर नकली वीडियो या आवाज़ तैयार कर सकते हैं, जो देखने और सुनने में बिल्कुल असली लगती है। सावधान रहें, सतर्क रहें।

मीन
यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो, फर्जी वेबसाइट्स और नंबरों से सावधान रहें। कुम्भ यात्रा का आनंद लेने से पहले हर लिंक और नंबर की पुष्टि कर लें। धोखाधड़ी से बचने के लिए “कुम्भ सहाय” से व्हाट्सएप पर जुड़ें और सही जानकारी प्राप्त करें।

Hindi News / Jaipur / राशिफल 2025: पहली बार राशिफल के जरिए समझा रहे साइबर स्कैमर्स से बचाव के तरीके

ट्रेंडिंग वीडियो