scriptREET Result: रीट रिजल्ट को लेकर अपडेट, संशोधित आंसर की 20 तक, जानें कब तक आएगा रिजल्ट ? | REET Result: Exam result will be released in May, revised answer key will come by 20 April | Patrika News
जयपुर

REET Result: रीट रिजल्ट को लेकर अपडेट, संशोधित आंसर की 20 तक, जानें कब तक आएगा रिजल्ट ?

REET Result: राजस्थान में विभिन्न परीक्षाओं से जुड़ी अहम अपडेट सामने आई हैं। रीट परीक्षा की संशोधित आंसर की 20 अप्रैल तक जारी होगी और परिणाम मई के पहले सप्ताह में आने की संभावना है।

जयपुरApr 03, 2025 / 04:53 pm

rajesh dixit

REET Result: राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) – 2024 के लिए जारी आंसर की पर मांगी गई आपत्तियों का निस्तारण एक पखवाड़े में हो जाएगा। माना जा रहा है इसके बाद 20 अप्रेल तक संशोधित अंतिम आंसर की जारी की जाएगी। बोर्ड प्रशासन मई के प्रथम सप्ताह में रीट का परिणाम निकालने के प्रयास में है। बोर्ड ने आंसर की जारी करने के बाद प्राप्त आपत्तियों पर अध्ययन शुरू कर दिया गया है।

5 वीं बोर्ड: संशोधित टाइम टेबल जारी

बीकानेर। शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल बुधवार को जारी किया है। इसमें पर्यावरण अध्ययन विषय के 9 अप्रेल को रखे पेपर की तारीख बदलकर 16 अप्रेल की गई है। दरअसल सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का निरस्त किया एकाउंटेंसी का पेपर भी 9 को है।

प्री-डीएलएड परीक्षा: आवेदन 11 तक

कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा के आवेदन में सुधार के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रेल है। 17 अप्रेल के बाद किसी भी संशोधन, निवेदन, आवेदन या आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आरएएस: प्राप्तांकों की पुनर्गणना आज से

अजमेर। आरपीएससी ने आरएएस मेंस परीक्षा-2023 के तहत असफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना का अवसर दिया है। अभ्यर्थी गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी को घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्राप्तांकों की 12 अप्रेल की रात्रि 12 बजे तक पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है। पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रुपए ऑनलाइन शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें

School Holiday : शिविरा पंचांग में संशोधन, 11 अप्रैल को सभी स्कूल बंद, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा : 19 अप्रेल तक लिए जाएंगे आवेदन

जयपुर। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब तक इस भर्ती परीक्षा के लिए सात लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर मिला है। इस भर्ती परीक्षा के लिए गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 53, 749 पदों पर आवेदन लिए जा रहे हैं। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती परीक्षा आगामी 19 से 21 सितम्बर को प्रस्तावित है।

Hindi News / Jaipur / REET Result: रीट रिजल्ट को लेकर अपडेट, संशोधित आंसर की 20 तक, जानें कब तक आएगा रिजल्ट ?

ट्रेंडिंग वीडियो