scriptप्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालु ध्यान दें, ठगी के लिए साइबर जालसाजों ने बिछाया जाल; पढ़ें अहम एडवाइजरी | risk of cyber fraud on devotees going to Prayagraj Maha Kumbh 2025, advisory issued | Patrika News
जयपुर

प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालु ध्यान दें, ठगी के लिए साइबर जालसाजों ने बिछाया जाल; पढ़ें अहम एडवाइजरी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए जालसाजो ने जाल बिछा दिया है। साइबर पुलिस ने जारी की अहम एडवाइजरी।

जयपुरJan 10, 2025 / 10:07 pm

Suman Saurabh

devotees going to Prayagraj Maha Kumbh 2025 pay attention, read this important advisory to avoid cyber fraud

महाकुंभ 2025

जयपुर। आगामी दिनों में संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए जालसाजो ने जाल बिछा दिया है। फर्जी लिंक एवं वेबसाइट के द्वारा होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जा सकती है। राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर ऐसी वेबसाइट एवं लिंक से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए कांटेक्ट नम्बरों एवं ऑफिशल वेबसाइट से ही बुकिंग करावे।

संबंधित खबरें

ऑनलाइन बुकिंग को लेकर साइबर अपराधी सक्रिय

महानिदेशक पुलिस, साइबर क्राईम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आगामी दिनों में संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी से होने जा रहा है। 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ मे करोंडो श्रद्वालुओं के आने की सम्भावना है।
पुलिस महानिदेशक प्रियदर्शी ने बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला एवं कुंभ क्षेत्र में बने होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस व टेंट, कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है, इसके चलते ऑनलाइन बुकिंग को लेकर साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गये हैं।
साइबर ठगों द्वारा सस्ते दामों पर होटल,धर्मशाला, टेंट, कॉटेज की बुकिंग कराने के नाम पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्वालुओं को फर्जी लिंक व वेबसाइट के जरिये ठगी का शिकार बनाकर लोगों से एडवांस के नाम पर धनराशि प्राप्त कर साइबर धोखाधडी कर रहे हैं।

श्रद्धालु ऐसे कर सकते हैं बचाव

प्रियदर्शी ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा जारी लिंक में उल्लेखित होटल, धर्मशाला, कॉटेज, एवं गेस्ट हाउस से ही एडवास बुकिंग करावें। प्रशासन द्वारा जारी सूची में इनके नाम, पता एवं कॉन्टैक्ट नंबर दिये गये है जो ऑफिशियल वेबसाइट https://kumbh.gov.in/en/Wheretostaylist पर भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम की अधिकृत वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Hindi News / Jaipur / प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालु ध्यान दें, ठगी के लिए साइबर जालसाजों ने बिछाया जाल; पढ़ें अहम एडवाइजरी

ट्रेंडिंग वीडियो