scriptमध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट को लेकर जयपुर में रोड शो का आयोजन | Road show organized in Jaipur for Madhya Pradesh Travel Mart | Patrika News
जयपुर

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट को लेकर जयपुर में रोड शो का आयोजन

अक्टूबर में भोपाल में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट को लेकर जयपुर में रोड शो का आयोजन किया गया।

जयपुरJul 19, 2025 / 11:33 am

Manish Chaturvedi

patrika photo

patrika photo

जयपुर। अक्टूबर में भोपाल में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट को लेकर जयपुर में रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान और मध्यप्रदेश के टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायी, फिल्म मेकर्स, इन्फ्लुएंसर और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने प्रदेश की पर्यटन क्षमताओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। इस इवेंट का उद्देश्य दोनों राज्यों के बीच पर्यटन, निवेश, टूर पैकेज और फिल्म शूटिंग की संभावनाओं पर चर्चा करना था।
मुखर्जी ने बताया कि मध्यप्रदेश को ‘हिंदुस्तान का दिल’ इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यहां हर तरह के टूरिस्ट के लिए कुछ खास अनुभव मौजूद हैं। जैसे जंगल सफारी, वाइल्डलाइफ, हेरिटेज साइट्स, धार्मिक स्थल, ट्राइबल कल्चर और लाजवाब स्थानीय भोजन व अन्य शामिल है।
उन्होंने बताया कि 2024 में प्रदेश में 13.41 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे और अब यहां 18 यूनेस्को हेरिटेज साइट्स हैं। फिल्म शूटिंग की सुविधा भी तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली में पीएम श्री वायुसेवा के माध्यम से कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया गया है।
मध्यप्रदेश को आज “टाइगर स्टेट”, “घड़ियाल स्टेट”, “चीता स्टेट” और “वुल्फ स्टेट” जैसे कई खिताबों से नवाजा गया है। यह पर्यावरण, रोमांच और संस्कृति का अद्भुत संगम है। रोड शो में प्रतिभागियों को प्रदेश के धार्मिक, प्राकृतिक और ग्रामीण पर्यटन स्थलों की आकर्षक झलक भी दिखाई गई।

Hindi News / Jaipur / मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट को लेकर जयपुर में रोड शो का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो