मुखर्जी ने बताया कि मध्यप्रदेश को ‘हिंदुस्तान का दिल’ इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यहां हर तरह के टूरिस्ट के लिए कुछ खास अनुभव मौजूद हैं। जैसे जंगल सफारी, वाइल्डलाइफ, हेरिटेज साइट्स, धार्मिक स्थल, ट्राइबल कल्चर और लाजवाब स्थानीय भोजन व अन्य शामिल है।
उन्होंने बताया कि 2024 में प्रदेश में 13.41 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे और अब यहां 18 यूनेस्को हेरिटेज साइट्स हैं। फिल्म शूटिंग की सुविधा भी तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली में पीएम श्री वायुसेवा के माध्यम से कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया गया है।
मध्यप्रदेश को आज “टाइगर स्टेट”, “घड़ियाल स्टेट”, “चीता स्टेट” और “वुल्फ स्टेट” जैसे कई खिताबों से नवाजा गया है। यह पर्यावरण, रोमांच और संस्कृति का अद्भुत संगम है। रोड शो में प्रतिभागियों को प्रदेश के धार्मिक, प्राकृतिक और ग्रामीण पर्यटन स्थलों की आकर्षक झलक भी दिखाई गई।