प्रवेश परीक्षा 25 मई 2025 को
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, और 30 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 25 मई 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।ये तारीखें जरुर याद रखें
• परीक्षा की तारीख: 25 मई 2025• ऑनलाइन आवेदन शुरू: 16 अप्रैल 2025
• आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2025
• आधिकारिक वेबसाइट: www.ruhsraj.org
Exam Update : राजस्थान में आगामी दो महीनों में होंगी 10 बड़ी भर्तियां, जानिए कब-कब और किस पद के लिए होगी परीक्षा
इन कोर्सेज में मिलेगा एक ही परीक्षा से एडमिशन:
- • बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing)
- • बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (BPT)
- • बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT)
- • बीएससी रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT)
- • बीएससी ऑप्थेल्मिक टेक्निक्स
- • बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma)
- • डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharma)
महत्वपूर्ण बातें:
- • अब छात्रों को अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी नहीं करनी होगी।
- • प्रवेश प्रक्रिया अधिक सरल, पारदर्शी और समय की बचत करने वाली होगी।
- • वर्ष 2026 से ये सभी कोर्स NEET-UG के माध्यम से होंगे।
- • यह फैसला वर्तमान वर्ष के सीमित समय और NTA द्वारा तारीख न बढ़ाने के कारण लिया गया है।