भारत क्रांति मिशन के विलासराव भाऊ पंगारकर ने बताया कि रैली शिवाजी महाराज के शौर्य और उनके हिंदवी स्वराज के सपने को साकार करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति, जो रथ पर सवार होकर जयपुर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। इस दौरान सड़कों पर केसरिया ध्वज लहराएंगे और जय शिवाजी, जय भवानी के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंज उठेगा। भगवा रैली के दौरान संपूर्ण जयपुर शहर केसरिया रंग में रंगा नजर आएगा। ऐतिहासिक धरोहरों, चौकों और प्रमुख मार्गों को भगवा ध्वजों और रोशनी से सजाया जाएगा। इस दौरान विजय काकडे पाटिल, सुशील जाधव ,शशांक शर्मा, कीर्ति राठौर व अन्य उपस्थित रहें।