scriptSarkari Naukri : राजस्थान में दसवीं पास सरकारी नौकरी की इस भर्ती ने तोड़े रिकॉर्ड, हर घंटे 2,317 आवेदन जमा | Sarkari Naukri: This recruitment for 10th pass government jobs in Rajasthan broke records, 2,317 applications submitted every hour | Patrika News
जयपुर

Sarkari Naukri : राजस्थान में दसवीं पास सरकारी नौकरी की इस भर्ती ने तोड़े रिकॉर्ड, हर घंटे 2,317 आवेदन जमा

10th Pass Jobs : सरकारी नौकरी की चाहत या बेरोजगारी की मार? 55,600 आवेदन हर दिन। सिर्फ 10वीं पास और सरकारी नौकरी का मौका, लेकिन टक्कर जबरदस्त।

जयपुरApr 01, 2025 / 02:39 pm

rajesh dixit

Govt Jobs
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के लिए 21 मार्च से आवेदन शुरू किए गए थे, और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इसमें भाग ले रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी के कुल 53,749 पदों के लिए 19 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
बोर्ड के अनुसार, अब तक इस भर्ती के लिए भारी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। 31 मार्च तक 6,11,840 से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। इस संख्या के आधार पर देखा जाए तो हर एक दिन औसत 55,600 से अधिक आवेदन जमा रहे हैं और एक घंटे की बात की जाए तो 2,317 आवेदन जमा हो रहे हैं।

19 से 21 सितम्बर के बीच परीक्षा

राजस्थान में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तिथि भी घोषित कर दी है। इसके लिए 19 से 21 सितम्बर के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी।

एक नजर में जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
योग्यतादसवीं पास
आवेदन शुरू होने की तारीख21 मार्च 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2025
कुल पद53,749 (चतुर्थ श्रेणी)
रोजाना आवेदन55,000+
अब तक प्राप्त आवेदन (31 मार्च तक)6,11,840
परीक्षा तिथि19 से 21 सितंबर 2025

20 लाख तक आवेदन आने की उम्मीद

इस भर्ती परीक्षा में रेकॉर्ड आवेदन जमा होने की संभावना जताई जा रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि एक तो यह दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। दूसरा लम्बे समय बाद चतुर्थ श्रेणी की भर्ती निकली है। और तीसरा सबसे बड़ा करण 53 हजार से अधिक इसमें पद हैं। इस भर्ती परीक्षा में 20 लाख तक आवेदन आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Sarkari Naukri : राजस्थान में दसवीं पास सरकारी नौकरी की इस भर्ती ने तोड़े रिकॉर्ड, हर घंटे 2,317 आवेदन जमा

ट्रेंडिंग वीडियो