scriptस्कूल बस ड्राइवर ने 10 साल की छात्रा से की अश्लीलता, चिल्लाई तो छोड़कर भागा, कोर्ट ने सुनाई 7 साल कारावास की सजा | School Bus Driver Molested 10-Year-Old School Girl In Bus Jaipur POCSO Cases Court Sentenced 7 Years Jail | Patrika News
जयपुर

स्कूल बस ड्राइवर ने 10 साल की छात्रा से की अश्लीलता, चिल्लाई तो छोड़कर भागा, कोर्ट ने सुनाई 7 साल कारावास की सजा

Bus Driver Molested 10 Year Old Girl: स्कूल से वापस आ रही थी। सभी सवारियों के उतरने के बाद बस में अकेली रह जाने पर चालक ने उसे पानी की बोतल देने के बहाने अपने पास बुलाया और अश्लीलता की।

जयपुरJan 23, 2025 / 08:25 am

Akshita Deora

Jaipur Crime News: जयपुर जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने स्कूल से घर जाने के दौरान 10 वर्ष की छात्रा से अश्लीलता करने वाले स्कूल बस चालक के खिलाफ सख्ती दिखाई। कोर्ट ने दोषी बस चालक को सात साल कारावास की सजा सुनाई, वहीं एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया।

संबंधित खबरें

पीठासीन अधिकारी कैलाश अटवासिया ने पांचवी कक्षा की छात्रा से संबंधित मामले में यह आदेश दिया। यह मामला 2023 में अमरसर थाने में दर्ज हुआ। दोषी वाहन चालक की घटना के समय उम्र 57 साल थी। विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने कोर्ट को बताया कि पीड़िता के चाचा ने मई 2023 में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें

स्‍पा सेंटर में रेड: 9 थाईलैंड की मह‍िलाओं समेत 17 गिरफ्तार, अनैतिक गतिविधियों की मिली थी सूचना

रिपोर्ट में कहा कि उसकी भतीजी निजी स्कूल में पढ़ती है। वह स्कूल से वापस आ रही थी। सभी सवारियों के उतरने के बाद बस में अकेली रह जाने पर चालक ने उसे पानी की बोतल देने के बहाने अपने पास बुलाया और अश्लीलता की। जब पीड़िता चिल्लाई तो दोषी ने उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजन को घटना की जानकारी दी। वहीं वाहन चालक की ओर से कहा गया कि रंजिश के चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

Hindi News / Jaipur / स्कूल बस ड्राइवर ने 10 साल की छात्रा से की अश्लीलता, चिल्लाई तो छोड़कर भागा, कोर्ट ने सुनाई 7 साल कारावास की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो