scriptSchool Timing Change : गर्मी का कहर, राजस्थान के स्कूलों के समय में हो सकता है बड़ा बदलाव ! | School Timing Change: Due to heat wave, there may be a big change in the timing of schools in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

School Timing Change : गर्मी का कहर, राजस्थान के स्कूलों के समय में हो सकता है बड़ा बदलाव !

Heatwave : क्या मार्च से ही बदलेगा स्कूलों का समय? मार्च में ही बदल सकता है स्कूलों का समय! शिक्षक संघ ने सरकार से की मांग।

जयपुरMar 16, 2025 / 09:07 pm

rajesh dixit

nursery to 12th School opening time changed due to heatwave
जयपुर। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने गर्मी को देखते हुए एक अप्रेल से होने वाले समय परिवर्तन को तुरंत करने की मांग की है। प्रदेश मुख्य महामंत्री महेंद्र पांडे ने बताया कि शिविरा पंचांग के अनुसार एक अप्रेल से विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन समय सारणी प्रभावी हो जाएगी।
एक पारी विद्यालयों का समय सुबह 7.30 से दोपहर एक बजे तक हो जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोपहर बाद ही गर्म हवाओं के चलते समय परिवर्तन मार्च से ही हो।

Hindi News / Jaipur / School Timing Change : गर्मी का कहर, राजस्थान के स्कूलों के समय में हो सकता है बड़ा बदलाव !

ट्रेंडिंग वीडियो