scriptSI Paper Leak: आरोपी महिला थानेदार और पेपर लीक सरगना से आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज | SI paper leak: Woman SHO Monika Jaat accused of cheating on 5-day remand | Patrika News
जयपुर

SI Paper Leak: आरोपी महिला थानेदार और पेपर लीक सरगना से आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज

SI Paper Leak: नकल कर थानेदार बनी मोनिका को दोबारा परीक्षा में 400 में 66 अंक मिले थे। पेपर लीक मामले में अब तक 52 थानेदार गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

जयपुरMar 20, 2025 / 07:54 am

Anil Prajapat

Monika Jat-paurav kaler
जयपुर। ब्लूटूथ से नकल कर महिला थानेदार बनी सीकर के दादिया स्थित तारपुरा निवासी मोनिका जाट (25) को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को अदालत में पेश किया। वहां से मोनिका को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया।
मोनिका को एसओजी ने पुलिस लाइन झुंझुनूं से गिरफ्तार किया था। अब पौरव कालेर के आमने-सामने बैठाकर उनसे पूछताछ की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि और भी कई खुलासे हो सकते है। पौरव जून 2024 से जेल में बंद है। पेपर लीक मामले में अब तक 52 थानेदार गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

34वीं मेरिट, दोबारा परीक्षा में मिले 400 में 66 अंक

राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान मोनिका छुट्टी लेकर भूमिगत हो गई थी। एसओजी ने जब आरपीए में चयनित एसआई की परीक्षा ली थी, उस दौरान मोनिका के 400 में से 66 अंक ही आए थे।
जबकि मोनिका ने एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा में 15 सितंबर 2021 को हिंदी में 200 में से 184 अंक तथा सामान्य ज्ञान में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए थे। वहीं साक्षात्कार में 15 अंक ही प्राप्त हुए थे। मामले में फरार चल रही प्रियंका की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

3 पुलिसकर्मी और एक महिला अरेस्ट, ऐसे सामने आई पुलिसकर्मियों की संलिप्ता

15 लाख रुपए में किया था सौदा

एसओजी ने जून 2024 में तुलसीराम और पौरव कालेर को गिरफ्तार किया था। मोनिका ने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख रुपए में परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाने का सौदा किया था।

Hindi News / Jaipur / SI Paper Leak: आरोपी महिला थानेदार और पेपर लीक सरगना से आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज

ट्रेंडिंग वीडियो