scriptWeather Update: राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, जनजीवन प्रभावित, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट घोषित | Situation worsened due to rain in Rajasthan, normal life affected, heavy rain warning in these districts today, red alert declared | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, जनजीवन प्रभावित, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट घोषित

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है।

जयपुरJul 15, 2025 / 10:03 am

Manish Chaturvedi

Patrika Photo

Patrika Photo

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। जयपुर सहित 17 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है। तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बरसात के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई। कोटा व पाली में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं। इन दोनों जिलों में आज स्कूलों की छुट्‌टी की गई है। राजधानी जयपुर में कल से लगातार बारिश का दौर जारी है। आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। जिसके चलते आज सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

संबंधित खबरें

कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, पाली समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। सोमवार को 7 इंच तक बारिश हुई। कोटा में निचले इलाके पानी में डूब गए, कई बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। अनंतपुरा में नाला उफान पर होने से सुभाष विहार कॉलोनी जलमग्न हो गई, जहां दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक 10 हजार लोग घरों में फंसे रहे। बिजली आपूर्ति काट दी गई ताकि जनहानि न हो। पाली में भारी बारिश से रेलवे लाइन के नीचे मिट्टी बह गई, जिससे रेल संचालन ठप हो गया। जोधपुर मंडल की 5 ट्रेनों का रूट बदला गया और 4 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 27.4 डिग्री, अलवर 30.2 डिग्री, जयपुर में 28.6 डिग्री, पिलानी में 32.2 डिग्री, सीकर में 30.0 डिग्री, कोटा में 27.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.4 डिग्री, बाड़मेर में 39.6 डिग्री, जैसलमेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 31.0 डिग्री, बीकानेर में 34.5 डिग्री, चूरू में 33.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.0 डिग्री, नागौर में 33.4 डिग्री, डूंगरपुर में 28.4 में डिग्री, जालौर में 30.5 डिग्री, सिरोही में 26.1 में डिग्री, करौली में 29.0 डिग्री और दौसा में 28.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 22.7 डिग्री, अलवर में 24.0 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, पिलानी में 24.5 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 24.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर 28.3 डिग्री, जैसलमेर में 28.0 डिग्री, जोधपुर में 24.0 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 26.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.9 डिग्री, नागौर में 25.8 डिग्री, डूंगरपुर में 23.1 डिग्री, जालौर में 24.1 डिग्री, सिरोही में 20.0 डिग्री और दौसा में 25.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा उत्तरी पूर्वी राजस्थान व आसपास मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से आज कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, बीकानेर जयपुर भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, जनजीवन प्रभावित, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो