जयपुर। रेलवे ने खाटूश्याम मेले के मद्देनजर जयपुर से भिवानी के बीच रविवार से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन 31 मार्च तक संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2: 20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार भिवानी-जयपुर स्पेशल भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमूं-सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेलवे ने दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। दरभंगा-दौराई स्पेशल 22 व 29 मार्च को (2 ट्रिप) दरभंगा से शनिवार दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर रविवार रात 10:30 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 23 व 30 मार्च को (2 ट्रिप) दौराई से रविवार रात 11: 45 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, सीतामढ़ी जंक्शन, बैरगनियां, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।