scriptRajasthan Politics: राज्य मंत्री ने CM भजनलाल को लिखा पत्र, नवरात्रि पर की ये डिमांड | State Minister Otaram Dewasi wrote a letter to CM Bhajanlal Sharma demanding a ban on meat sale during Navratri | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: राज्य मंत्री ने CM भजनलाल को लिखा पत्र, नवरात्रि पर की ये डिमांड

Rajasthan News: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर यह आग्रह किया कि नवरात्रि में मांस की बिक्री पूरी तरह से बंद रहे।

जयपुरMar 28, 2025 / 04:38 pm

Nirmal Pareek

Otaram Dewasi and CM Bhajanlal

Otaram Dewasi and CM Bhajanlal

Rajasthan News: राजस्थान में नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर यह आग्रह किया कि नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रदेश में मांस की बिक्री पूरी तरह से बंद रहे। मंत्री देवासी ने अपने पत्र में लिखा कि नवरात्रि शक्ति की उपासना का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें सनातन धर्मावलंबी व्रत रखते हैं और सात्विक जीवन अपनाते हैं।
उन्होंने इस पत्र में यह भी उल्लेख किया कि 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष का आगाज होता है और 8 अप्रैल को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। ऐसे में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए राजस्थान में मांस की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाई जानी चाहिए।
ओटाराम देवासी का पत्र

सनातनी समाज ने किया समर्थन

बताते चलें कि राज्य मंत्री की इस मांग का प्रदेशभर के सनातनी समाज और हिंदू संगठनों ने समर्थन किया है। उनका कहना है कि त्योहारों की पवित्रता बनाए रखने और धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिए सरकार को यह कदम उठाना चाहिए।

पहले भी उठ चुकी है ऐसी मांग

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई शहरों में धार्मिक आयोजनों और नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर प्रतिबंध की मांग उठती रही है। कई नगर निगम और स्थानीय प्रशासन पहले भी विशेष अवसरों पर मांस की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर चुके हैं। अगर यह मांग स्वीकार की जाती है, तो पूरे राजस्थान में 9 दिनों तक मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लग सकता है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: राज्य मंत्री ने CM भजनलाल को लिखा पत्र, नवरात्रि पर की ये डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो