नेता प्रतिपक्ष जूली ने जताई चिंता
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल जी मैं आपका ध्यान युवाओं से जुड़े एक बेहद महत्वपूर्ण विषय की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। प्रदेश में गत दिनों में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले हृदयविदारक हैं। ये मामले सबसे अधिक कोटा जिले से सामने आ रहे हैं जो कोचिंग हब भी है। दिनांक 22 जनवरी को ही दो विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या कर ली गई।यह चिंताजनक एवं स्तब्ध कर देने वाला
बढ़ती आत्महत्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि यह अत्यन्त चिंताजनक एवं स्तब्ध कर देने वाला है कि अब एक ही दिन में कई विद्यार्थियों के आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं जो इसकी भयावहता को बताते हैं। इन युवा विद्यार्थियों के परिजनों पर क्या बीतती होगी वो हम सब समझ सकते हैं।राजस्थान में गणतंत्र दिवस के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, इन दिग्गज MLAs को मिल सकता है मौका
इस साल अब तक आत्महत्या के मामले
पहला मामला- 8 जनवरी, हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी छात्र नीरजदूसरा मामला- 9 जनवरी, मध्य प्रदेश के गुना जिले का निवासी अभिषेक लोधा
तीसरा मामला- 15 जनवरी, ओड़िशा का अभिजीत गिरी
चौथा मामला – 18 जनवरी, राजस्थान के बूंदी जिले का निवासी मनन जैन
पांचवा मामला- 22 जनवरी, गुजरात की अहमदाबाद निवासी छात्रा अफ्शा शेख
छठा मामला- 22 जनवरी, असम के नागांव निवासी छात्र पराग