फरियाद में कर्मचारियों की समस्याओं को देखें तो ज्यादातर अर्जियों में माता-पिता की सेवा और मेडिकल इमरजेंसी का ज्यादा हवाला दिया जा रहा है। इसके साथ कई आवेदनों में बच्चों की एजुकेशन को तबादले का आधार बनाया गया है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि सब कर्मचारियों की अलग-अलग तरह की परिवेदना हैं। किसी के पारिवारिक है, तो किसी के माता-पिता की बीमारी की है। कई जगह पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आपत्ति भी है। कर्मचारी जहां पर काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, उनकी शिकायतों को दूर किया जाएगा। अर्जियों का बारीकी से अध्ययन करके न्याय संगत तबादले किए जाएंगे।
वहीं कई विभागों ने आवेदन लेना बंद कर दिया है। तबादलों पर प्रतिबंध आज रात 12 बजे से फिर से लागू हो जाएगा। ऐसे में आए हुए आवेदनों की जांच करके तबादला सूची जारी करने के लिए अब विभागों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यही वजह है कि कई विभागों ने तो अब आवेदन लेना भी बंद कर दिया। पंचायतीराज विभाग सहित कुछ विभागों ने आवेदन लेना बंद कर दिया। अब कई विभाग तबादलों की सूचियों को अंतिम रूप देने में लग गए हैं।