टोल अधिकारियों का कहना है कि एनएचएआई की तरफ से हर साल रेट में इजाफा किया जाता है। वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया गया है। मंथली पास में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के लिए मंथली पास की सेवा उपलब्ध है। पहले पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन 1 अप्रेल से 350 रुपए देने होंगे।
सबसे कम 5 और सबसे अधिक 25 रुपए का टैक्स
चन्दलाई-बरखेड़ा टोल प्लाजा पर वाहन मालिक को पहले से ही जेब ढीली करनी पड़ रही थी। अब एक अप्रेल से नई दरें लागू हो जाएगी। कार, जीप, वैन, हल्के मोटर वाहनों के साथ हल्के वाणिज्यिक वाहन, बस, ट्रक, भारी निर्माण संबंधी वाहनों समेत विशाल आकार वाले वाहनों पर नई दरें लागू होंगी। चार पहिया वाहनों पर सबसे कम 5 रुपए और विशाल आकार वाले वाहनों पर सबसे अधिक 25 रुपए तक टैक्स बढ़ाया है।वाहन की श्रेणी
- कार, यात्री वेन, जीप, हल्का वाहन
पुरानी दर : 120 रुपए, नई दर : 125 रुपए - हल्का व्यावसायिक वाहन, हल्के माल वाहक वाहन, मिनी बस
पुरानी दर : 190 रुपए, नई दर : 200 रुपए - ट्रक व बस
पुरानी दर : 395 रुपए, नई दर : 410 - भारी निर्माण मशीनरी
पुरानी दर : 610 रुपए, नई दर : 635 रुपए
पुरानी दर : 765 रुपए, नई दर : 790 रुपए
- स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहन जो टोल प्लाजा से 20 किमी की दूरी के भीतर रहता हो, उसके लिए मासिक दर वर्ष 2025-26 के लिए 350 रुपए होगी। (केवल फास्टैग से भुगतान पर)।