scriptजयपुर में पानी के टैंकर लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, सीकर निवासी युवक की मौत | tractor carrying a water tanker crushed a biker in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में पानी के टैंकर लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, सीकर निवासी युवक की मौत

जयपुर में टैंकर लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

जयपुरApr 03, 2025 / 02:09 pm

Santosh Trivedi

jaipur accident
जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में तेज गति में दौड़ रहे पानी के टैंकर लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा कालवाड़ रोड हाथोज बस स्टैंड पर हुआ। युवक की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है।
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमराज स्वामी व अर्जुन सारण ने दुर्घटना की सूचना कालवाड़ थाने को दी। जिस पर हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह आदि पुलिसकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
jaipur accident
मृतक की शिनाख्त देवेन्द्र सिंह राजपूत (29) पुत्र हरि सिंह निवासी राजपूतों का मोहल्ला सुरानी जिला सीकर हाल अशोक नगर निवारू रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
jaipur accident
जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने टैंकर लगे ट्रैक्टर को जब्त कर जब्त कर दिया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पानी के टैंकर लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, सीकर निवासी युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो