scriptSI Paper Leak मामले में एक और महिला थानेदार अरेस्ट, 15 लाख में नकल का सौदा, मैरिट में आया था 34वां स्थान | Trainee SI Monika Jat arrested in SI Paper Leak case | Patrika News
जयपुर

SI Paper Leak मामले में एक और महिला थानेदार अरेस्ट, 15 लाख में नकल का सौदा, मैरिट में आया था 34वां स्थान

SI Paper Leak Case: एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एक और महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला थानेदार को मैरिट में 34वां स्थान आया था।

जयपुरMar 19, 2025 / 06:44 am

Anil Prajapat

Monika-Jat

आरोपी मोनिका जाट

SI Paper Leak Case: जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एक और महिला थानेदार को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला थानेदार को मैरिट में 34वां स्थान आया था। आरोपी महिला थानेदार ने 15 लाख रुपए में ब्लूटूथ से नकल करने का सौदा किया था। पेपर लीक मामले में अब तक 52 थानेदार गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि मूलत: नवलगढ़ के सुल्तानपुर हाल सीकर के दादिया स्थित तारपुरा निवासी थानेदार मोनिका जाट (25) को गिरफ्तार किया। अभी मोनिका जाट झुंझुनूं पुलिस लाइन में पदस्थापित थी। उन्होंने बताया कि आरोपी मोनिका ने ब्लूटूथ डिवाईस से नकल कराने वाले गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख रुपए में परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाने का सौदा किया था।

सरगना पौरव कालेर ने ऐसे करवाई नकल

आरोपी मोनिका की एसआई भर्ती पुलिस की लिखित परीक्षा 15 सितम्बर 2021 को अजमेर में थी। सरगना पौरव कालेर ने ब्लूटूथ के माध्यम से मोनिका को एसआई भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों का पेपर पढ़ाया। इसके चलते आरोपी मोनिका ने उक्त परीक्षा के हिंदी विषय में 200 में से 184 अंक तथा सामान्य ज्ञान विषय में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए। जबकि साक्षात्कार में 15 अंक प्राप्त हुए। आरोपी को एसओजी मुख्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

स्पेन से मंगाया स्पाई कैमरा, बटन की जगह लगाया; फिर 180KM दूर बैठे सरगना के पास ऐसे पहुंचा पेपर

पेपर लीक व नकल का हर तरीका अपनाया

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक के अलावा डमी अभ्यर्थी बैठाकर, परीक्षा के अंदर ही नकल करने, ब्लूटूथ से नकल कर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की और थानेदार बन गए।

Hindi News / Jaipur / SI Paper Leak मामले में एक और महिला थानेदार अरेस्ट, 15 लाख में नकल का सौदा, मैरिट में आया था 34वां स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो