Bisalpur Dam : फिर आई खुशखबरी, त्रिवेणी में आया फिर तेज बहाव, बांध में पल-पल आ रहा तेज गति से पानी
Bisalpur Dam Water Level Rising: त्रिवेणी में तेज बहाव से बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ी, जल्द भरने की उम्मीदें तेज,
314.13 आरएल मीटर तक पहुंचा बीसलपुर बांध, पिछले पांच साल का रेकॉर्ड टूटा, जयपुर, टोंक, अजमेर के लिए राहत की खबर, त्रिवेणी का जलस्तर अचानक बढ़ा।
Triveni River: जयपुर। जयपुर, टोंक व अजमेर जिले के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। राजस्थान में कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। इधर मंगलवार सुबह अचानक त्रिवेणी का गेज बढ गया है। इससे बीसलपुर बांध में अब पानी की आवक और तेज हो गई है। पिछले पांच साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि 15 जुलाई तक बांध का गेज 314 आरएल मीटर को पार कर गया हो। लेकिन इस बार तो यह रेकॉर्ड तोड़ते हुए 314. 13 आरएल मीटर तक जा पहुंचा है। ऐसे में बांध के जल्द भरने की उम्मीदें तेज हो गई हैं।
📊 त्रिवेणी और बीसलपुर बांध जलस्तर तालिका (10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक)
दिनांक
त्रिवेणी गेज (मीटर में)
बीसलपुर बांध गेज (आरएल मीटर में)
10 जुलाई
2.70
313.89
11 जुलाई
2.60
313.90
12 जुलाई
2.70
313.92
13 जुलाई
2.60
313.95
14 जुलाई
2.60
314.03
15 जुलाई
3.20
314.13
🏞️ महत्वपूर्ण आंकड़े:
बीसलपुर बांध की पूर्ण क्षमता: 315.50 आरएल मीटर
वर्तमान जलस्तर (15 जुलाई): 314.13 आरएल मीटर
शेष भराव: केवल 1.37 आरएल मीटर
भराव प्रतिशत: लगभग 75% से अधिक
अब क्या उम्मीदें
बीसलपुर बांध का गेज315. 50 आरएल मीटर है। 15 जुलाई तक बांध में 314.13 आरएल मीटर तक पानी आ चुका है। ऐसे में बांध अब 01.37 आरएल मीटर ही खाली रह गया है। लेकिन त्रिवेणी का गेज एकाएक बढने से उम्मीदें भी तेज हो गई है। बांध अब तक 75 फीसदी से अधिक भर चुका है। त्रिवेणी के गेज बढऩे, क्षेत्र में मानसून की सक्रियता से उम्मीदें जुलाई में भरने की अधिक नजर आ रही हैं।
Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : फिर आई खुशखबरी, त्रिवेणी में आया फिर तेज बहाव, बांध में पल-पल आ रहा तेज गति से पानी