पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुणाराम गुर्जर पुत्र लाखाराम गुर्जर(42वर्ष) निवासी इस्लामपुर, थाना बहरोड सदर को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा। आरोपी के पास से चोरी की गई बिना नंबर मोटरसाइकिल बरामद की गई। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
20 फरवरी को सिलारपुर रोड नीमराना पर 68 वर्षीय जोगेंद्र सिंह निवासी झज्जर, हरियाणा के साथ तीन अज्ञात युवकों ने मारपीट कर नकदी लूट ली थी। इस गंभीर वारदात को सुलझाते हुए पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव पुत्र ब्रह्मानंद यादव (23वर्ष) निवासी नागौड़ी, थाना नीमराना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भय होकर तुरंत पुलिस को दें।