scriptमोटरसाइकिल चोरी और वृद्ध से लूटपाट के अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused arrested in separate cases of motorcycle theft and robbery of old man | Patrika News
जयपुर

मोटरसाइकिल चोरी और वृद्ध से लूटपाट के अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

नीमराना पुलिस की कार्रवाई: चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

जयपुरMar 04, 2025 / 11:34 am

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. नीमराना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी और वृद्ध से लूटपाट की दो अलग-अलग घटनाओं में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज एवं वृताधिकारी सचिन शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने इन आरोपियों को पकड़ा है।
मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुणाराम गुर्जर पुत्र लाखाराम गुर्जर(42वर्ष) निवासी इस्लामपुर, थाना बहरोड सदर को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा। आरोपी के पास से चोरी की गई बिना नंबर मोटरसाइकिल बरामद की गई। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
20 फरवरी को सिलारपुर रोड नीमराना पर 68 वर्षीय जोगेंद्र सिंह निवासी झज्जर, हरियाणा के साथ तीन अज्ञात युवकों ने मारपीट कर नकदी लूट ली थी। इस गंभीर वारदात को सुलझाते हुए पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव पुत्र ब्रह्मानंद यादव (23वर्ष) निवासी नागौड़ी, थाना नीमराना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस की आमजन से अपील
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भय होकर तुरंत पुलिस को दें।

Hindi News / Jaipur / मोटरसाइकिल चोरी और वृद्ध से लूटपाट के अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो