scriptरात के अंधेरे में ट्रांसफॉर्मर चुराने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused of the gang that stole transformers in the dark of night were arrested | Patrika News
जयपुर

रात के अंधेरे में ट्रांसफॉर्मर चुराने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

– ट्रांसफॉर्मर चोरी के मामलों में बहरोड़ सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

जयपुरApr 06, 2025 / 12:56 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली/बहरोड़. जिले में पिछले कुछ महीनों से हो रही ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदातों ने प्रशासन और किसानों की नींद उड़ा रखी थी। हर हफ्ते किसी न किसी गांव में खेतों से ट्रांसफॉर्मर गायब हो रहे थे। ग्रामीण अंधेरे में फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे थे और बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा था। लेकिन अब इस सीरियल ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। बहरोड़ सदर थाना पुलिस ने शातिर गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ में आरोपियों ने 3८ ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है जो डिस्कॉम के ट्रांसफॉर्मर से तांबे के तार और ऑयल चोरी कर ले जाते थे। ये हाई वोल्टेज चोर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय थे।
दिन मे रैकी रात में चोरी
गैंग पहले दिन में उन इलाकों की पहचान करता जहां ट्रांसफॉर्मर खेतों या सुनसान इलाकों में लगे हों। गैंग के सदस्य दिन में इलाकों की रैेकी करते थे और रात 10-11 बजे बाइक से अलग-अलग दिशाओं से निकलकर ट्रांसफॉर्मरों को खोलते थे। डीपी काटते, तांबे की क्वायल और तेल निकालते और फिर अलग-अलग रास्तों से फरार हो जाते। हर ट्रांसफॉर्मर से 70-80 हजार का माल उड़ाना इनका रोज का सा खेल बन चुका था। 17 मार्च की रात को ही गोलावास, बिजौरावास और बूढ़वाल गांवों में लगे ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाया। पूरी वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि बिजली विभाग को भी अगले दिन सुबह खबर लगी।
पुलिस की मेहनत लाई रंग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज तथा उपअधीक्षक वृत बहरोड कृतिका यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास बहरोड़, नीमराना, पनियाला, शाहजहापुर, कोटपूतली, सरुण्ड व राजमार्ग 48 के होटलो पर लगे करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और नीमराना, पनियाला, सरुंड, कोटपूतली, दौसा, रींगस, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में दबिश दी। अंतत: दोनों आरोपियों सोनु उर्फ राकेश बावरिया पुत्र हरिराम उर्फ नानगा बावरिया (22वर्ष) निवासी भूरी भडाज, थाना प्रागपुरा व महेश पुत्र भोलाराम बावरिया (24वर्ष) निवासी भूरी भडाज,थाना प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड को धर दबोचा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल मोहनलाल और शेरसिंह की विशेष भूमिका रही जिनकी सतर्कता और मेहनत से यह गैंग पकड़ी गई।
अब तक की 38 बड़ी वारदातें कबूलीं
इन दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में साथियों के साथ 38 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है, जिनमें नीमराना, बहरोड़, नारायणपुर, मुण्डावर, पनियाला और कोटपूतली के इलाके शामिल हैं। जयपुर डिस्कॉम को अब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।
क्राइम रिकॉर्ड भी भारी-भरकम
सोनू बावरिया और महेश बावरिया पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं जो ज्यादातर चोरी और बिजली अधिनियम के तहत है। यह गैंग पहले भी कई बार पुलिस को चकमा देकर बच निकली थी, लेकिन इस बार पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच सकी।
पुलिस की नजर फरार साथियों पर
गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही पूरी गैंग को गिरफ्तार कर नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / रात के अंधेरे में ट्रांसफॉर्मर चुराने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो