पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे हादसा हुआ। हरसोली में ईंट-भट्टों के पास तेज रफ्तार में दो कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में आस पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों की पहचान करने की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल एक कार का नंबर सीकर का और दूसरी कार का नंबर अलवर जिले का है। दोनों ही वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ या कोई अन्य वजह थी।