scriptजयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटने से मचा हड़कंप, क्रू-मेंबर सहित 200 यात्री थे सवार | Tyre burst of plane going from Jaipur to Chennai, emergency landing | Patrika News
जयपुर

जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटने से मचा हड़कंप, क्रू-मेंबर सहित 200 यात्री थे सवार

SpiceJet Plane Emergency Landing: राजस्थान की राजधानी जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस घटना के बारे में करीब ढाई घंटे बाद पता चला।

जयपुरMar 30, 2025 / 02:34 pm

Anil Prajapat

spicejet-plane
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस घटना के बारे में करीब ढाई घंटे बाद पता चला। इसके बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक स्पाइसजेट के विमान SG-9046 ने शनिवार देर रात जयपुर एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान में क्रू-मेंबर सहित 200 लोग सवार थे। लेकिन, आसमान में उड़ते विमान का अचानक एक टायर फट गया।

ढाई घंटे बाद पायलट को चला पता

इस घटना के बारे में पायलट को करीब ढाई घंटे बाद पता चला, जब विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। इस बारे में पता चलते ही यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। तभी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क किया और इस बारे में अवगत कराया।
यह भी पढ़ें

पाली में राज्यपाल के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही भरी उड़ान, निकलने लगा धुंआ, मचा हड़कंप

चेन्नई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट ने चेन्नई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। परमिशन मिलने के बाद विमान की सुरक्षि​त लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। विमान में खराबी के बाद एयरलाइंस कंपनी ने जांच के आदेश दे दिए है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटने से मचा हड़कंप, क्रू-मेंबर सहित 200 यात्री थे सवार

ट्रेंडिंग वीडियो