स्कूल-पीएचसी तक ब्रॉडबैंड
ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों व पीएचसी को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा। मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ने और जिला अस्पतालों में कैंसर उपचार के डे केयर सेंटर स्थापित होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार आएगा। बढे़ंगे रोजगार के अवसर
जेजेएम 2028 तक बढ़ाए जाने से वंचित गांवों तक पानी पहुंच सकेगा। आधा फीसदी ऋण अधिक लेने के लिए सरकार पर विद्युत कंपनियों की स्थिति में सुधार का भी दवाब रहेगा। लिथियम-आयन बैटरी व जिंक आदि खनिजों के अपशिष्ट व अवशिष्ट को बेसिक कस्टम ड्यूटी से मुक्त करने और एमएसएमई को राहत से रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाए जाने से कृषि उत्पादन बढ़ने व गोदामों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इससे राजस्थान को लाभ मिलेगा।