1/8
टायर फटने से बेकाबू हुई रोडवेज बस ने महाकुम्भ जा रही कार को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 8 युवकों की मौत हो गई।
2/8
इनमें से 5 मृतकों के शव बड़लियास कस्बे में पहुंचे तो वहां हाहाकार मच गया।
3/8
परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
4/8
2 शवों की अन्तिम यात्रा शुरू हुई।
5/8
जिला कलक्टर भी बड़लियास के मोक्षधाम पहुंचे और परिजनों के आंसू पोंछे।
6/8
इन 8 दोस्तों की हुई सड़क हादसे में मौत।
7/8
शोक के चलते 'स्वैच्छिक बन्द' के कारण दुकानें बंद रही।
8/8
परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में सन्नाटा पसर गया।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / भीषण सड़क हादसे के बाद 5 मृतकों के शव पहुंचे तो कस्बे में मचा हाहाकार, रो-रोकर परिजन बेहाल, शोक में बाजार बंद