scriptUS Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: भारत में मेरी पत्नी मेरे से बड़ी सेलिब्रिटी, जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस | Patrika News

US Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: भारत में मेरी पत्नी मेरे से बड़ी सेलिब्रिटी, जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

US Vice President JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार संग चार दिवसीय जयपुर दौरे पर हैं।

जयपुरApr 23, 2025 / 09:55 am

Anil Prajapat

us vice president jd vance

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

US Vice President Jaipur Visit Live: जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग मंगलवार को जयपुर का आमेर किला देखने पहुंचे। जहां पर विदेशी मेहमानों का अलग ही अंदाज में स्वागत किया गया। आमेर में वेंस फैमिली ने राजस्थानी संस्कृति की झलक देखी। इसके बाद उन्होंने आमेर महल, कांच से बने शीशमहल, पन्ना-मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का दौरा किया।
इसके बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए जेडी वेंस ने न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की, बल्कि भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों को और आगे ले जाने की प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन वास्तुकला, समृद्ध इतिहास और परंपराओं ने मुझे बहुत प्रभावित किया। साथ ही भारत का भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण भी प्रेरणादायक है। परंपरा और भविष्य के प्रति यह संतुलन भारत को अद्वितीय ऊर्जा प्रदान करता है।
23 Apr, 2025 | 09:54 AM
22 Apr, 2025 | 04:00 PM

'ट्रेड एग्रीमेंट पर चल रही बातें'

वेंस ने बताया कि फरवरी में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग और समझौतों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत कर रही हैं और जल्द ही नतीजों तक पहुंचेंगी। मैंने पीएम मोदी के साथ भी चर्चा की, और ट्रेड एग्रीमेंट के टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर अच्छी प्रगति हुई है।

 

मोदी के कठिन वार्ताकार स्वभाव पर वेंस ने कहा कि पीएम मोदी बहुत सख्त नेगोशिएटर हैं। वे भारतीय उद्योगों के हितों के लिए दृढ़ता से लड़ते हैं। मैंने स्वयं देखा कि वे अपने देश के व्यापारिक हितों की कितनी मजबूती से रक्षा करते हैं। भारत और अमेरिका मिलकर कई क्षेत्रों में सहयोग से आगे बढ़ेंगे।

22 Apr, 2025 | 03:57 PM

'भारत और अमेरिका मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं'

 

अमेरिका-भारत संबंधों पर अपने संबोधन में वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे देशों के बीच अंतिम समझौते के लिए रोडमैप तैयार करता है। मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। मैं आज सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा करना चाहता हूं, विशेष रूप से दोनों देश कैसे एक साथ काम कर सकते हैं।

22 Apr, 2025 | 03:52 PM

भारत में मेरी पत्नी मेरे से बड़ी सेलिब्रिटी- अमेरिकी उपराष्ट्रपति

 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कहा कि यह मेरी पहली भारत यात्रा है, जहां मेरी पत्नी के माता-पिता का जन्म हुआ। भारत में मेरी पत्नी मेरे से बड़ी सेलिब्रिटी है। वेंस ने कहा कि भारत की प्राचीन वास्तुकला, समृद्ध इतिहास और परंपराओं ने मुझे बहुत प्रभावित किया। साथ ही, भारत का भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण भी प्रेरणादायक है। परंपरा और भविष्य के प्रति यह संतुलन भारत को अद्वितीय ऊर्जा प्रदान करता है।

22 Apr, 2025 | 01:16 PM

JD Vance Family Jaipur Visit Live: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर भी जाएंगे

उपराष्ट्रपति वेंस दोपहर 2.45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे और दोपहर 4 बजे बापस होटल रामबाग पैलेस लौट जाएंगे।

22 Apr, 2025 | 11:57 AM

JD Vance Family Amber Fort Visit Live

आमेर घूमने के बाद वेंस अपने परिवार के साथ रामबाग पैलेस पहुंचे। जहां पर वो परिवार संग लंच करेंगे।

22 Apr, 2025 | 11:27 AM

JD Vance Family Amber Fort Visit Live: आमेर से निकला अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला

करीब 2 घंटे आमेर महल में बिताने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी उषा वेंस और बच्चे वापस रामबाग पैलेस के लिए हुए रवाना।

22 Apr, 2025 | 11:11 AM

JD Vance Family Amber Fort Visit Live: आमेर फोर्ट में बेंस फैमिली का स्वागत

जयपुर के आमेर किले में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और बच्चों का राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमार ने स्वागत किया। इस दौरान सीएम भजनलाल बच्चों से हाथ मिलाते हुए नजर आए।

22 Apr, 2025 | 11:04 AM

US Vice President Jaipur Visit Live: 12 बजे जेडी वेंस आएंगे रामबाग पैलेस

आमेर घूमने के बाद अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोपहर 12 बजे रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। जहां पर वेंस अपने परिवार संग लंच करेंगे।

22 Apr, 2025 | 10:35 AM

अमरीकी उपराष्ट्रपति जयपुर में जिस आमेर महल को देखने गए हैं, जानें उस ऐतिहासिक महल से जुड़ी खास बातें। (यह भी पढ़ें)

22 Apr, 2025 | 10:23 AM

JD Vance Family Jaipur Visit: आमेर में बेटे के साथ जेडी वेंस

जयपुर के आमेर महल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी बेटी को गोद में लेकर दुलारते नजर आए। आमेर में जेडी वेंस ने महल से जुड़ी तमाम जानकारियां लीं।

22 Apr, 2025 | 10:13 AM

JD Vance Family Jaipur Visit Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का आमेर में दो हथिनियों ने स्वागत किया। इसके बाद राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुति दी। जिसे देखकर विदेशी मेहमान रोमांचित हो गए। इसके बाद वेंस परिवार आमेर महल के अंदर दाखिल हुए।

22 Apr, 2025 | 10:03 AM

JD Vance Family Jaipur Visit Live Updates: जयपुर के आमेर महल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चे विचरण करते हुए।

22 Apr, 2025 | 09:58 AM

JD Vance Family Jaipur Visit Live Updates: जेडी वेंस परिवार सहित खुली जिप्सी से आमेर महल की विजिट करेंगे।

22 Apr, 2025 | 09:52 AM

JD Vance Family Jaipur Visit Live Updates: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का सूरजपोल पर हथिनी पुष्पा और चंदा ने स्वागत किया। 

22 Apr, 2025 | 09:43 AM

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पीएम मोदी ने जेडी वेंस का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। (पूरी खबर पढ़ें)

22 Apr, 2025 | 09:41 AM

US Vice President Jaipur Visit Live: आमेर महल चौक में मौजूद कलाकार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस राजस्थानी संस्कृति की झलक देखेंगे।

US Vice President Jaipur Visit Live

22 Apr, 2025 | 09:38 AM

US Vice President JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उनकी पत्नी उषा वेंस, बच्चे इवांस, विवेक व मिराबेल के साथ आमेर महल पहुंच चुके हैं। यहां सूरजपोल पर हथिनी पुष्पा और चंदा उनका स्वागत करेंगी। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी पुष्प गुच्छ भेंट कर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

22 Apr, 2025 | 09:33 AM

US Vice President JD Vance: कुछ ही देर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आमेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जेडी वेंस का स्वागत करेंगे। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी आमेर महल में मौजूद हैं।

22 Apr, 2025 | 09:25 AM

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के आमेर दौरे के चलते बड़ी चौपड़ और चौड़ा रास्ता के बाजार बंद करवाए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनकी सुरक्षा में करीब ढाई हजार पुलिस कर्मियों सहित आईपीएस और आरपीएस अफसरों की टीम लगी हुई है।

22 Apr, 2025 | 09:19 AM

US Vice President: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ जयपुर के रामबाग पैलेस से आमेर महल के लिए रवाना हुए।

22 Apr, 2025 | 09:11 AM

US Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहुंचने से पहले सीएम भजनलाल का काफिला भी आमेर महल के लिए निकला।

22 Apr, 2025 | 09:09 AM

US Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा से पहले अपने परिवार के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचीं।

 

22 Apr, 2025 | 09:07 AM

US Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते आमेर महल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे—चप्पे पर सुरक्षा कड़ी है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीमें भी निगरानी कर रही हैं।

22 Apr, 2025 | 09:06 AM

US Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: जेडी वेंस परिवार सहित ऐतिहासिक आमेर महल देखने जाएंगे, जहां उन्हें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। वे खुली जिप्सी में आमेर महल घूमेंगे।

22 Apr, 2025 | 08:57 AM

US Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: अमेरिकी के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार संग चार दिवसीय जयपुर दौरे पर हैं।

Hindi News / Jaipur / US Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: भारत में मेरी पत्नी मेरे से बड़ी सेलिब्रिटी, जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

ट्रेंडिंग वीडियो