जयपुर में बड़ा हादसा, कोचिंग सेंटर में गैस लीक के बाद दम घुटने से 10 से अधिक छात्र बेहोश
जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 10 छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गए, इनमें से 7 छात्र-छात्राओं को महेश नगर के सोमानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 10 से अधिक छात्र-छात्राएं गैस रिसाव की वजह से अचानक बेहोश हो गए।
2/8
शुरुआत में इन छात्रों को महेश नगर स्थित निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया। वहीं 2 गंभीर स्टूडेंट को सीके बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
3/8
बेहोश हुए बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया।
4/8
घटना की जानकारी मिलने पर सांसद मंजू शर्मा मौके पर पहुंचीं और अस्पताल पहुंचकर स्टूडेंट का हालचाल जाना। उन्होंने कहा है कि घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
5/8
मंजू शर्मा ने अन्य बच्चों से भी बात की और घटना के बारे में जानकारी ली।
6/8
घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र मौके पर जमा हो गए। उन्होंने कोचिंग संस्थान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
7/8
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों की स्थिति की जानकारी ली।
8/8
पुलिस ने कहा है कि मौके पर गैस जैसी गंध नहीं थी, लेकिन सीवरेज की बदबू आ रही थी। शायद इसी वजह से दम घुटने से स्टूडेंट बेहोश हुए है। हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।