scriptVDO Exam: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए आदेश | VDO Exam: Big update regarding Gram Vikas Adhikari Recruitment Exam, Staff Selection Commission issued orders | Patrika News
जयपुर

VDO Exam: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए आदेश

Gram Vikas Adhikari Bharti,: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 25 जुलाई तक मौका,VDO परीक्षा 2025: अब तक 2 लाख से ज्यादा आवेदन, 31 अगस्त को होगी परीक्षा, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला, आवेदन तिथि बढ़ाकर दी राहत।

जयपुरJul 18, 2025 / 09:21 pm

rajesh dixit

फोटो सोर्स-कर्मचारी चयन बोर्ड

Photo Source – Staff Selection Board

Rajasthan VDO Exam 2025: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी वीडीओ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई थी। लेकिन अब कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके आवेदन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो गई है। पहले इसके आवेदन 18 जुलाई तक लिए जाने थे। लेकिन आयोग ने सात दिन और आगे तक आवेदन की तिथि बढा दी है। अब 25 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे।

परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को

वीडीओ परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता सीईटी पास जरुरी है। परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 850 पदों पर की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सूचना के अनुसार अब तक इस परीक्षा के लिए करीब दो लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।
VDO Exam

Hindi News / Jaipur / VDO Exam: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो