scriptRajasthan Weather : राजस्थान में बदला मौसम, जयपुर सहित 30 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन तीन जिलों में कोई चेतावनी नहीं | Weather changed in Rajasthan, alert issued for storm and rain in 30 districts including Jaipur, no warning in these three districts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में बदला मौसम, जयपुर सहित 30 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन तीन जिलों में कोई चेतावनी नहीं

Weather News : तीस जिलों में आज अलर्ट जारी किया गया है। तीन जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

जयपुरMay 02, 2025 / 08:43 am

Manish Chaturvedi

बिहार, राजस्थान और यूपी में हुई बारिश

Weather Warning : राजधानी जयपुर में आज सुबह से तेज आंधी का दौर जारी है। बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के तीस जिलों में आज अलर्ट जारी किया गया है। तीन जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

संबंधित खबरें

इन जिलों में कोई चेतावनी नहीं…

प्रतापगढ़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा में मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

इन पांच जिलों में ओरेंज अलर्ट..

झुंझुंनू, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश व 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

इन 25 जिलों में येलो अलर्ट…

अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना बताई गई है।

कई जिलों में हुई बारिश, गिरा पारा..

पिछले 24 घंटों में जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए। इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में दिन भर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम को करीब 7.15 बजे कुछ इलाकों में बारिश हुई। इस दौरान विद्याधर नगर और हरमाड़ा क्षेत्र में ओले भी गिरे। बारिश के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।

सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में दर्ज..

मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में 46.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। बाड़मेर में 46.1, चित्तौड़गढ़ में 45, बीकानेर में 44.9, फलोदी में 44.2, चूरू में 43.5, गंगानगर में 43.3, कोटा में 43.2 और उदयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज हुआ। सीकर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 41.2, अजमेर में 42.2, भीलवाड़ा में 42.4 और जोधपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में बदला मौसम, जयपुर सहित 30 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन तीन जिलों में कोई चेतावनी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो