scriptWeather Forecast: राजस्थान के इन जिलों में कल बारिश का अलर्ट, जानिए अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम | Weather Forecast: Rain alert in these districts of Rajasthan tomorrow, know what will be the weather like for the next 7 days | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast: राजस्थान के इन जिलों में कल बारिश का अलर्ट, जानिए अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान के मौसम में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी बारिश, कभी सर्दी तो कभी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।

जयपुरMar 02, 2025 / 06:48 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Rain alert

फाइल फोटो

Rajasthan Weather Forecast : जयपुर। प्रदेश के मौसम में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी बारिश, कभी सर्दी तो कभी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। बारिश और ओले का दौर खत्म होने के बाद फिर से अब हल्की सर्दी की दस्तक होगी। मौसम केन्द्र की मानें तो पहले एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार से गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी। इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
वहीं, आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। वहीं, 4-5 मार्च को बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं पुनः तापमान 8-10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।
7 मार्च से आगामी सप्ताह न्यूनतम व अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी। सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक तापमान दर्ज होगा। इधर, रविवार को दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक दिन का पारा जालोर में 33 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान फलोदी में 21 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast: राजस्थान के इन जिलों में कल बारिश का अलर्ट, जानिए अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो