आगे ऐसा रहेगा मौसम
जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में आज से अगले चार दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और सर्द हवा चलने की संभावना जताई है। इससे राज्य में अगले दो-तीन दिन के अंदर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। जिससे सुबह-शाम की सर्दी और बढ़ जाएगी।
भीलवाड़ा बना रहा ऐसा धागा, जिसके कपड़े से नहीं होगी एलर्जी, विदेशों में डिमांड ज्यादा
28-29 जनवरी से उत्तरी हवा का प्रभाव कम होगा और पश्चिम से आने वाली हवा बढ़ जाएगी, जिससे एक बार फिर राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने लगेगी।ये रहा तापमान
स्टेशन-अधिकतम तापमान-न्यूनतम तापमान
जयपुर-24-11
कोटा-23.5-10.4
अजमेर-24.5-9.6
भीलवाड़ा-23.3-8.8
वनस्थली-25.2-7.8
जोधपुर-25.4-13.2