आज से कई जिलों में लू का अलर्ट…. तेज गर्मी के साथ लू का चलना भी शुरू हो गया है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज रविवार 6 अप्रैल से अगले 5 दिन तक कई जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में तो अत्यधिक तेज लू चलने की भी चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आज रविवार को 11 जिलों में लू चलने वाली है। बाड़मेर और जैसलमेर में अत्यधिक लू और भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, टोंक, बीकानेर, जोधपुर और पाली में भी लू चलने का अलर्ट है। कल सोमवार को बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर में अति ऊष्ण लहर के साथ चूरू, जालोर, नागौर, पाली, गंगानगर, टोंक, सीकर, कोटा, बूंदी और चित्तौड़गढ भी लू चलेगी। अगले दिन भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और कोटा में अति उष्ण लहर के साथ अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, नागौर, पाली, गंगानगर, जालौर और चूरू में भी तेज हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान .. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 38.5 डिग्री, अलवर में 36.6 डिग्री, जयपुर में 38.0 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 40.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.3 डिग्री, बाड़मेर में 43.6 डिग्री, जैसलमेर में 41.3 डिग्री, जोधपुर में 40.5 डिग्री, बीकानेर में 39.2 डिग्री, चूरू में 38.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 39.2 डिग्री और माउंट आबू में 30.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान .. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 21.5 डिग्री, अलवर में 20.6 डिग्री, जयपुर में 23.0 डिग्री, सीकर में 17.8 डिग्री, कोटा में 22.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 17.7 डिग्री, बाड़मेर 25.0 डिग्री, जैसलमेर में 24.4 डिग्री, जोधपुर में 23.0 डिग्री, बीकानेर में 20.5 डिग्री, चूरू में 18.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 20.3 डिग्री और माउंट आबू में 14.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।