इन जिलों में स्कूलों में बच्चों की रहेगी छुट्टी
1- बारां के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गेंदा लाल रैंगर के अनुसार नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल 19 जुलाई को बंद रहेंगे।
2- राजसमंद जिला कलेक्टर के अनुसार जिले के ब्लाक कुम्भलगढ़ व देवगढ़ में आज 19 जुलाई को सभी निजी व सरकारी स्कूल में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
3- कोटा जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के अनुसार जिले में भारी बारिश के अलर्ट की वजह से आज 19 जुलाई को नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
4- अजमेर जिला कलेक्टर के अनुसार जिले में भारी बारिश के अलर्ट की वजह से आज 19 जुलाई को प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
5- झालावाड़ के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा के अनुसार नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल 19 जुलाई को बंद रहेंगे।
6- बूंदी के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक सभी निजी व सरकारी स्कूल 19 जुलाई को बंद रहेंगे।
प्रदेश के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सुबह जारी किए अपने अपडेट में नागौर, अजेमर, जैसलमेर, बाडमेर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत इन जिलों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी। इस दौरान 30-50 KMPH रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
प्रदेश के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन 14 जिलों मे जयपुर शहर, जयपुर, टोंक, दौसा, जोधपुर, बीकानेर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालौर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH गति से तेज हवा चलने की संभावना है।
सर्वाधिक बारिश कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में हुई
बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में हुई। प्रतापगढ़ में छह, अजमेर, नैनवां और देसूरी में चार इंच बारिश दर्ज की गई। कोटा और बूंदी में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार से बारिश की गतिविधियों में कमी के आसार हैं।