12-13 जनवरी को शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 12-13 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। जिन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, उनमें गंगानगर, जैसलमेर,
हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, जालौर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, पाली, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और श्रीगंगानगर शामिल हैं। धौलपुर, झुंझुनूं, भरतपुर और उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर का भी आईएमडी अलर्ट जारी किया गया है।
15-16 जनवरी को एक और नए सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विज्ञानियों के अनुसार 15-16 जनवरी से प्रदेश में एक और नए सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं।
आज सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार (10 जनवरी) देर शाम से बीकानेर संभाग के जिलों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में बादल छा सकते हैं।