scriptWeather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 3 संभाग में आज होगी मेघगर्जन, तेज हवा संग बारिश | Weather Update Meteorological Department Prediction Today Rajasthan in these 3 Divisions Thunder strom Strong Wind Rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 3 संभाग में आज होगी मेघगर्जन, तेज हवा संग बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के 3 संभाग के कुछ हिस्सों में आज यानि 3 अप्रेल को मेघगर्जन, तेज हवा संग बारिश होने की संभावना है।

जयपुरApr 03, 2025 / 07:39 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Prediction Today Rajasthan in these 3 Divisions Thunder strom Strong Wind Rain
Weather Update : राजस्थान में आज मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के 3 संभाग में आज यानि 3 अप्रेल को मेघगर्जन, तेज हवा संग बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। कुछ शहरों में 40-50 KMPH की गति से हवाओं के चलने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 5-6 अप्रेल से हीटवेव का नया दौर शुरू हो सकता है।

4 अप्रैल से खत्म होगा सिस्टम का असर

मौसम विज्ञानियों के अनुसार बताया जा रहा है कि अरब सागर से आए वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में ये बदलाव हुआ है। इस सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान का दक्षिण-पूर्वी हिस्सा प्रभावित होगा। 4 अप्रैल से सिस्टम का असर खत्म होगा और 5 अप्रैल से राजस्थान में फिर से गर्मी तेज होने लगेगी। संभावना है कि पश्चिमी राजस्थान का तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

झालावाड़ जिले में हुई बारिश

प्रदेश में बुधवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से झालावाड़ जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। बारिश की वजह से खेतों में कटी पड़ी फसलें प्रभावित हुई, मंडियों में रखा अनाज भीग गया। झालावाड़ के बकानी में करीब 45 मिनट, जबकि रायपुर में 15 मिनट तक तेज बारिश दर्ज की गई। झालरापाटन में शाम 7 बजे से हल्की बरसात शुरू हुई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, विभाग ने गुपचुप जारी किए आदेश

जयपुर का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

जयपुर में कल अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में आज गुरुवार को सुबह 7.30 बजे तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ कुछ स्थानों पर बादल भी आ जा रहे हैं। वैसे आज जयपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 3 संभाग में आज होगी मेघगर्जन, तेज हवा संग बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो