scriptशहरी सरकार की उपेक्षा पर आंसू बहा रही विश्व धरोहर, मरम्मत के अभाव में दम तोड़ रहे प्राचीन दरवाजे | Patrika News
जयपुर

शहरी सरकार की उपेक्षा पर आंसू बहा रही विश्व धरोहर, मरम्मत के अभाव में दम तोड़ रहे प्राचीन दरवाजे

विश्व विरासत का दर्जा प्राप्त जयपुर का परकोटा शहरी सरकार की अनदेखी के कारण बेनूर हो रहा है।

जयपुरJan 31, 2025 / 02:37 pm

Devendra Singh

the gate of the ramparts is a victim of neglect
1/7
बारिश से विश्व विरासत की सूची में शामिल परकोटे का प्रमुख घाट दरवाजा बदरंग हो गया हैं। दरवाजे के आगे मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है।
world heritage
2/7
नगर निगम की अनदेखी के कारण दरवाजे के बाहर लगी लाइट भी खराब हो चुकि है और इन्हें ठीक भी नहीं करवाया गया है।

world heritage
3/7
लंबे समय से मरम्मत नहीं होने से घाटगेट दरवाजा जर्जर हो गया है। जो कभी भी गिर सकता है।
world heritage
4/7
अनदेखी के कारण परकोटे का पश्चिमी द्वार चांदपोल दरवाजा भी अपनी गुलाबी आभा खो रहा है।
world heritage
5/7
चांदपोल दरवाजा भी जर्जर हो चुका है। जगह-जगह से प्लस्तर उखड़ रहा है।
world heritage
6/7
अभी पर्यटन सीजन चल रहा है ऐसे में बदरंग हो चुके परकोटा को देखना ही उनकी मजबूरी हो गया है।
world heritage
7/7
जगह-जगह से परकोटे की दीवारों का प्लस्तर उखड़ गया है और चित्रकारी भी खराब हो रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / शहरी सरकार की उपेक्षा पर आंसू बहा रही विश्व धरोहर, मरम्मत के अभाव में दम तोड़ रहे प्राचीन दरवाजे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.