जैसलमेर में जिला स्तरीय समारोह
जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कर्ष जैन भवन, जैसलमेर में आयोजित हुआ, जिसमें विधायक छोटूसिंह भाटी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, समाजसेवी दलपत मेघवाल, सुशील कुमार व्यास, गेमरसिंह गोगादे, कंवराजसिंह चौहान, बाबूलाल शर्मा, अरुण पुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।33 युवाओं को मिला सरकारी नियुक्ति पत्र
जिले में 33 युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्त किया गया। जिला स्तरीय समारोह में प्रतीकात्मक रूप से विजय कुमार सहायक आचार्य, राहुल आचार्य फार्मासिस्ट, रविंद्रसिंह और जनक सिंह छात्रावास अधीक्षक द्वितीय, संतोष और सुमन एएनएम संविदा को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान की गई।विकास में योगदान देने का संकल्प
विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प युवाओं को रोजगार देने का है और उसी के तहत हजारों लोगों को सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने नव नियुक्त कार्मिकों को ईमानदारी, समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं से राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र पालीवाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.डी. सोनी, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास पारसमल राठौड़, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भवानी सिंह सहित चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी और आरती मिश्रा ने किया।