कच्चे झोंपड़े में लगी आग, दस बकरियां जिंदा जली
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शनिवार को आग की चपेट में आने से खेत में बना कच्ची झोंपड़ी जकर राख हो गई।
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शनिवार को आग की चपेट में आने से खेत में बना कच्ची झोंपड़ी जकर राख हो गई। हादसे में झोपड़ी में रखा घरेलू सामान, कागजात, खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही आग में मेमनों सहित दस बकरियां भी जिंदा जल गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग बुझा पाते तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार कुण्डल मण्डी घड़साना निवासी गोपालसिंह पुत्र कपूरसिंह मजदूरी के लिए मोहनगढ क्षेत्र में आया था। पीटीएम पुलिस थाना क्षेत्र के 7 केजेएम में एक खेत में काश्त का कार्य करता था। कच्चे झोेंपडें में निवास करता था। शनिवार को अचानक से झोंपड़ी में आग लग गई। झोंपड़ी के पास ही कच्चा बाड़ा बना हुआ था, वह भी भी आग की चपेट में आ गया। आग की घटना में दस बकरियां व मेमने जिंदा जल गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Hindi News / Jaisalmer / कच्चे झोंपड़े में लगी आग, दस बकरियां जिंदा जली